जुबिली स्पेशल डेस्क
राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान निशा दहिया की हरियाणा के सोनीपत में गोली मारकर हत्या करने की खबर अब फेक निकली है।
सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही थी कि हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय स्तर की रेसलर निशा दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
इतना ही नहीं इस घटना में उसके भाई और मां पर हमला किया गया है। इसके साथ ही इस घटना में निशा के साथ उसके भाई की मौत की खबर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी लेकिन यह खबर पूरी तरह से गलत बतायी जा रहा है क्योंकि निशा ने खुद एक वीडियो जारी कर इस खबर को गलत बताया और कहा है-मैं तो जिंदा हूंं।
निशा के साथ साक्षी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वह जिंदा हैं। Fake News…’ फोटो में निशा और साक्षी दोनों एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं… इस बीच रेसलिंग फेडरेशन में भी एक वीडियो शेयर किया… इस वीडियो को एएनआई ने भी शेयर किया है…
View this post on Instagram
खबर में दावा किया गया था कि हमले में निशा की मां भी गंभीर रूप से घायल है और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन अब ये खबर फेक बतायी जा रही है क्योंकि इस खबर को निशा और पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने फर्जी कराया दिया है। निशा का एक वीडियो रेसलिंग फेडरेशन ने जारी किया है। इसमें साक्षी के साथ निशा नजर आ रही है।
क्या है घटना?
बताया जा रहा है कि सोनीपत के गांव हलालपुर में जिस महिला पहलवान की हत्या की गई, उसका नाम निशा बताया जा रहा है और इस वारदात में उसके भाई की मौत हो गई थी।
इससे पहले बताया जा रहा था उनको मौत के घाट उतार दिया गया है और इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सुशील कुमार कुश्ती अकादमी पहुंचकर अपना गुस्सा निकाला और आगजनी भी की है। पूरी घटना सोनीपत के हलालपुर गांव की बतायी जा रही थी। हालांकि अब यह पूरी तरह से गलत साबित हुई है।