जुबिली न्यूज़ डेस्क
निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में नया डेथ वारंट जारी करने को लेकर दाखिल हुई याचिका की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया की मां रो पड़ी।
सुनवाई के दौरान निर्भया की मां आशा देवी कोर्ट में फूट-फूटकर रोईं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि मेरे अधिकारों का क्या ? मैं भी इंसान हूं, मुझे सात साल हो गए, मैं हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगा रही हूं। कृपया दोषियों को डेथ वारंट जारी करें।
यह भी पढ़ें : दिहाड़ी मजदूर रातोंरात कैसे बना करोड़पति
कोर्ट ने कहा कि दोषी पवन के पिता को गुरुवार को कोर्ट द्वारा लीगल ऐड से वकील मिल जाएगा जिसके बाद मामले की सुनवाई की जाएगी। अदालत ने कहा- कोई भी दोषी अपनी आखिरी सांस तक कानूनी मदद पाने का हकदार है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी। मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
सुनवाई स्थगित होने की बात सुनकर निर्भया की मां एक बार फिर रो पड़ीं और कोर्ट रूम से बाहर जाते हुए बोलीं, ‘अब मेरा भरोसा और उम्मीद टूट रही है। अदालत को दोषियों की तरफ से देर करने की रणनीति समझनी चाहिए। अगर अब दोषी पवन को नया वकील दिया जाएगा, तो केस की फाइलें देखने और समझने में उसे समय लगेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रही हूं। दोषी सजा में देरी की तरकीबें अपना रहे हैं। मैं नहीं जानती कि अदालत यह बात क्यों नहीं समझ रही।’
यह भी पढ़ें : प्रियंका की चुनौती से कैसे निपटेंगे योगी
बता दें कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मंगलवार को निचली अदालत में एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर कहा था कि किसी भी दोषी ने पिछले सात दिन में कोई कानूनी विकल्प नहीं चुना है। अत: चारों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करें।
यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए स्टडी के साथ सही रणनीति भी जरुरी