Tuesday - 29 October 2024 - 5:00 PM

एलपीएस आनंद नगर शाखा के नौ खिलाड़ी इंडो नेपाल ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पेश करेंगे चुनौती

लखनऊ, 27 दिसंबर 2023। लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के नौ खिलाड़ी दिल्ली में होने वाली द्वितीय इंडो नेपाल ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगे।

लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के मुख्य प्रशिक्षक व आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक/ मुख्य प्रशिक्षक ने बताया कि द्वितीय इंडो नेपाल ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता आगामी 30 व 31 दिसंबर 2023 को दिल्ली के सेंट्रल अकादमी इंटरनेशनल स्कूल में होगी। इसके लिए चयनित स्कूल के खिलाड़ी 28 दिसंबर 2023 को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इन खिलाड़ियों ने नवंबर में जयपुर में आयोजित इंडिपेंडेंस कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीते थे तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पदक जीत रहे इन खिलाड़ियों से इस बार भी पदक की उम्मीद की जा सकती है।

इन खिलाड़ियों का रवानगी से पहले गत 24 दिसंबर को आयोजित लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के संस्थापक महाप्रबंधक डा एसपी सिंह, निदेशक नेहा सिंह ने सम्मानित किया था। इसी के साथ आनंदनगर शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना तिवारी व इंचार्ज श्रीमती अपर्णा चौधरी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया था।

एलपीएस आनंद नगर शाखा के सम्मानित खिलाड़ी :

अनुराज मौर्या, अनुभव तिवारी, मयंक तिवारी, आनंद तिवारी, श्रेयांश नायक, संस्कार शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, कुणाल यादव, अभय शर्मा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com