Tuesday - 29 October 2024 - 7:08 AM

महाराष्ट्र में रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू और…

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए उद्धव सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज मंत्रीमंडल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सीएम ठाकरे ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने पर जोर दिया, लेकिन मंत्रीमंडल ने इससे इनकार किया। हालांकि, बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़े: समस्याओं के निदान के लिए त्यागना होगा नकल संस्कृति

ये भी पढ़े: युवक को मौसी से हुआ प्यार और फिर अचानक से …

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्टोरेंट में पार्सल सेवाओं के लिए अनुमति होगी। कार्यालयों के लिए, कर्मचारियों को घर से काम करना होगा।

जल्द ही विस्तृत एसओपी जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जैसी स्थिति रहने की संभावना है। उद्यान, समुद्र तटों, गेटवे ऑफ इंडिया समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर रोक लगेगी।

ये भी पढ़े:कोरोना को लेकर योगी सरकार का क़्या है प्लान

ये भी पढ़े: UP में रहते है तो जान ले कब किसको लगेगा कोरोना टीका

सूबे के सभी थिएटर बंद रहेंगे, लेकिन फिल्मों की शूटिंग को नहीं रोका जाएगा। गार्डन और प्ले ग्राऊंड बंद रहेंगे। रात को सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं को ही जारी रखने का निर्देश मिला है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे में जिस तरह का निर्णय लिया गया है उसी पैटर्न पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। थिएटर, रेस्ट्रॉन्ट, मॉल और बार पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही जिन फिल्मों और सीरियल की शूटिंग में ज्यादा आर्टिस्ट्स और कर्मचारियों की जरूरत होगी उन्हें शूटिंग्स को भी अनुमति नहीं मिलेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 49,447 नए मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से और 277 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 55,656 पहुंच गई है।

ये भी पढ़े: कैसे बिगड़ा हुआ है रसोई का बजट, इनके दाम भी बढ़े

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com