Tuesday - 29 October 2024 - 3:36 AM

उत्तर प्रदेश में बदला नाइट कर्फ़्यू का समय

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की राहत दी गई है। अब नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती बरतने पालन करने को कहा है। यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई 1 लाख 85 हजार 793 सैम्पल की कोरोना टेस्टिंग में 64 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया। वहीं 10 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोरोना के मामले की संख्या 227 रह गई है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 36 लाख 38 हजार 873 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 369 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

कोविड संक्रमण केस बढऩे की आशंका के चलते निदेशालय,बाल विकास सेवा व पुष्टाहार ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को विशेष सतर्कता के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों को पंद्रह सितंबर तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां केंद्र पर पहुंचेंगी और पोषाहार की आपूर्ति डोर-टू-डोर करेंगी।

यह भी पढ़े : बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका दे सकती हैं ममता 

यह भी पढ़े : अफगानिस्तान में पाक के दखल से भड़के नागरिक, ISI चीफ का हो रहा विरोध

यह भी पढ़े : चिराग से बंगला खाली करने के लिए कहा गया तो लगवा दी पिता की मूर्ति

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार की निदेशक,डॉ.सारिका मोहन के जारी आदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले तीन से आठ साल के बच्चों को संक्रमण की आशंका के चलते पंद्रह सितंबर तक न आने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़े : तालिबान की ताजपोशी में शामिल होंगे रूस, चीन समेत ये 6 देश

यह भी पढ़े :  कोई है ऐसा आदमी

यह भी पढ़े :   …तो फिर रहाणे के क्रिकेट करियर पर लग सकता है फुल स्टॉप

वहीं डीपीओ डॉ.अनुपमा शॉडिल्य ने कहा है कि निदेशालय से मिले आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आना है। स्वयं सहायता समूह या नेफेड (शहरी क्षेत्रों में) के माध्यम से अनुपूरक पोषाहार की आपूर्ति किए जाने की स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खोलकर पोषाहार को लेने के बाद लाभार्थियों तक कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए टेक होम राशन डोर-टू डोर बांटा जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com