जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. गुजरात सरकार ने 20 नवम्बर से अहमदाबाद में रात के कर्फ्यू का एलान किया है. रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह कर्फ्यू कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते जाने के मद्देनज़र लिया गया है. राज्य सरकार ने हालात को देखते हुए मरीजों के लिए अतिरिक्त 900 बिस्तरों का इंतजाम किया है.
गुजरात सरकार ने कर्फ्यू का जो एलान किया है उसमें फिलहाल यह नहीं बताया है कि यह नहीं बताया है कि यह कर्फ्यू कब तक चलेगा. दरअसल कोरोना के सर्दियों में बढ़ने की बात पहले ही बता दी गई थी. सर्दी आते ही कोरोना की जो दूसरी लहर आयी है उसमें कर्फ्यू के अलावा कोई दूसरा उपाय नज़र भी नहीं आ रहा है.
गुजरात के अपर मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. पर्याप्त संख्या में बेड भी मौजूद हैं. इसलिए किसी को घबराने की ज़रुरत नहीं है. उन्होंने बताया कि 2637 बेड खाली हैं. 900 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था सरकार ने और कर दी है. इसके अलावा 400 बेड सिविल अस्पताल में हैं.
यह भी पढ़ें : डीडीसी चुनाव के दौरान घाटी में हमला करने आये पाकिस्तान के चार आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें : हाफ़िज़ सईद को दस साल की सज़ा
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में उत्तराखंड रोडवेज़ को सवा करोड़ रुपये रोज़ का घाटा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज़ को दिक्कत नहीं होगी लेकिन रात के कर्फ्यू का एलान इसी वजह से करना पड़ा है ताकि लोग अपने घरों के भीतर रहें और सुरक्षित रहें.