लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सौरभ सिंह (98 रन) की नाबाद पारी व अंकित दुग्गल (65) के अर्धशतक से ऑल इज वेल इलेवन ने प्रथम श्री बलदेव मेहता स्मारक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर टाइटंस को 26 रन से हराया।
सोमवार को पार्थ क्रिकेट मैदान पर ऑल इज वेल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया। सौरभ सिंह ने 58 गेंदों पर 14 चौके व तीन छक्के से नाबाद 98 रन व अंकित दुग्गल ने 46 गेंदों पर 9 चौके,एक छक्के से 65 रन की अर्ध्रशतकीय पारी खेली।
कानपुर टाइटंस से हुए वैभव ने दो तथा इसमजोत ने एक विकेट हासिल किए। जवाब में कानपुर टाइटंस की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। टीम से साहिल पंडित ने 63 गेंदों पर 13 चौके व एक छक्के से 102 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली
लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका जिसके चलते कानुपर टाइटंस 26 रन से जीत से दूर रह गयी। ऑल इज वेल इलेवन से नसीरूद्दीन ने तीन, अंकित दुग्गल ने 2 विकेट हासिल किए। विजय, सौरभ व अंकित पांडेय को एक-एक विकेट मिले।