मुंबई। निया शर्मा इन दिनों बेहद सुर्खियों में है। दरअसल टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक के लिए भी काफी चर्चा में रहती है। हाल में निया शर्मा और रवि दुबे का टीवी शो जमाई राजा खूब चला था।
इतना ही नहीं टीआरपी के मामले में आगे नजर आया था। अब खबर है कि इसका दूसरा पार्ट बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है। इसका टीजर रीलीज हो गया है। जमाई राजा 2.0 का टीजर रिलीज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टीजर पर गौर करे तो निया और रवि के किरदार काफी दमदार नजर आ रहा है। टीजर में देखा जा सकता है कि निया और रवि दुबे के बीच काफी बोल्ड सीन्स भी नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं टीजर में निया और रवि अंडरवाटर लिपलॉक भी सुर्खियों में आ गया है। जमाई राजा 2.0 ओटीटी प्लैटफॉर्म पर 26 फरवरी से दिखाई जाएगी।
View this post on Instagram