Tuesday - 29 October 2024 - 1:22 PM

बिंदास पोज पर ट्रोल हुई निया शर्मा , जानिए लोगों ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

अपनी बोल्ड तस्वीरों, डांस वीडियोज और बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली टीवी ऐक्ट्रेस निया शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं।

निया इस बार भी अपने बिंदास पोज के लिए चर्चा में हैं। निया काफी स्टाइलिश हैं और सोशल मीडिया पर इसका सुबूत देती रहती हैं।

हालांकि निया को किसी के कुछ सोचने और कहने का कोई फर्क नहीं पड़ता। फिर लोग कुछ भी कहें, निया को इस बात का फर्क नहीं पड़ता।

निया के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना नई बात नहीं है। रीसेंटली निया पपराजी के सामने पोज दिए जिस पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।

निया शर्मा को अक्सर किसी न किसी वजह से ट्रोल किया जाता है। वह ट्रोल्स को जवाब देना भी जानती हैं पर ज्यादातर उन्हें नेगेटिव कॉमेंट्स से फर्क नहीं पड़ता।

निया शर्मा की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वह फोटोग्राफर्स के कहने पर पोज देती दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ट्रोलर की निशाने पर आई निया

वीडियो में निया स्ट्रैपलेस वाइट टॉप और स्ट्रेट पैंट्स पहने हैं और प्यारी दिख रही हैं। पोज देते वक्त निया के एक्प्रेशंस देख कुछ लोग उनको ट्रोल करने की कोशिश की है।

सिलेब फोटोग्राफर विरल के इंस्टाग्राम पर एक फॉलोअर ने लिखा है, ओवरऐक्टिंग की दुकान। एक और ने लिखा है, बहुत एटिट्यूड है इस बंदी में। एक कॉमेंट है, खुद को सुपरमॉडल समझती है, बकवास। वहीं कुछ लोगों ने निया को फेवरिट भी बताया है। उनके फैन ने लिखा है, एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा में मेरी फेवरिट थी निया।

देवोलीना से अनबन के थे चर्चे

निया शर्मा बेबाक होकर सोशल मीडिया पर लिखती हैं। बीते दिनों वह देवोलीना भट्टाचार्जी के डांस का मजाक उड़ाने के लिए चर्चा में थीं। इस पर देवोलीना ने भी जवाब दिया था। हालांकि गलती का अहसास होने पर दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांग ली थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com