जुबिली न्यूज डेस्क
एंटीलिया मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ा खुलासा किया है। मंगलवार को जांच एजेंसी ने विशेष अदालत को बताया कि ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के लिए 45 लाख रुपये दिए गए थे।
एनआईए ने इसके साथ ही कोर्ट से इस मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 30 दिन का समय मांगा। इससे पहले विशेष अदालत ने एनआईए को 9 जून को शपथ पत्र दाखिल करने के लिए दो महीने का समय दिया था।
विशेष अदालत को एनआईए ने बताया कि इस मामले में फंडिंग किसने की थी, वह पता लगाए जाने की जरूरत है।
अदालत को जांच एजेंसी ने बताया कि 150 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। एक टीम ने जांच के तहत दिल्ली जाकर भी बयान दर्ज किया। इस मामले में अब तक पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा और सचिन वाझे को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : आप और बीएसपी ने राहुल की ब्रेकफास्ट मीटिंग से बनाई दूरी
यह भी पढ़ें : CBSE Board : 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.04% पास
यह भी पढ़ें : देश के ये 24 यूनिवर्सिटी हैं फर्जी
मालूम हो कि इसी साल 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर के बाहर विस्फोटक से लदी एसयूवी मिलने के बाद हिरेन ने दावा किया था कि वह कार पहले उसके पास थी। लेकिन इसके बाद 5 मार्च को उसकी लाश बरामद हुई थी। ।
इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा और सचिन वाझे शामिल हैं। कोर्ट वाजे की उस डिफॉल्ट जमानत याचिका पर भी दलीलें सुनेगी, जिन्होंने दावा किया है कि एनआईए ने निर्धारित समय के भीतर आरोप पत्र दायर नहीं किया है।
एनआईए के मुताबिक मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाझे मामले में मुख्य आरोपी हैं जिन्हें अब बर्खास्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :विशेषज्ञों ने बताया कि केरल में कोरोना विस्फोट की क्या है वजह
यह भी पढ़ें :…तो असम-मिजोरम सीमा हिंसा के लिए नेहरू, इंदिरा व राजीव गांधी जिम्मेदार हैं?
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : फाइनल की रेस से बाहर हुई भारतीय पुरुष हॉकी टीम
मुकेश अंबानी की सुरक्षा में चूक और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में अब तक तीन अधिकारियों, एक कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मी और एक क्रिकेट सट्टेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को सेवा बर्खास्त कर दी गई है।