जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ज़फरुल इस्लाम खान के घर पर केन्द्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापा मारा है. ज़फरुल इस्लाम पर अपने NGO के ज़रिये देश विरोधी गतिविधियों के लिए धन जुटाने का आरोप है.
दरअसल ज़फरुल इस्लाम ने 28 अप्रैल को ट्वीटर और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि भारत में मुसलमानों को दबाया जा रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा था कि अगर भारतीय मुसलमानों ने धर्म के नाम पर हो रहे भेदभाव की शिकायत अरब देशों में कर दी तो कट्टर लोगों को लेने के देने पड़ जायेंगे.
हालांकि उन्होंने अपनी इस पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर ही माफी भी मांग ली थी लेकिन बसंत कुञ्ज में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. यह शिकायत एंटी टेरोरिस्ट स्क्वाड के स्पेशल सेल को भेज दी गई. उनकी पोस्ट को भड़काऊ और सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट माना गया.
एनआईए ने कल 28 अक्टूबर को अपनी कार्रवाई श्रीनगर से शुरू की थी जो आज दिल्ली तक पहुँच गई. दिल्ली में ज़फरुल इस्लाम के NGO का दिल्ली में जहां-जहां वास्ता है वहां छापे की कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें : बागी विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में बसपा प्रमुख
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन पर सियासत क्यों कर रही है बीजेपी?
यह भी पढ़ें : तो इस वजह से पाकिस्तान ने छोड़ा था विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
स्पेशल सेल के जॉइंट कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (देशद्रोह) और 153 ए (धर्म के आधार पर वैमनस्यता फैलाने का आरोप) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.