जुबिली स्पेशल डेस्क
कनाडा में बैठे खालिस्तानी भारत में रंगदारी वसूूलने का काम करते हैं। ये रंगदारी वो किसी और से नहीं बल्कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से रंगदारी वसूूलते हैं। इस बात का खुलासा किसी और नहीं बल्कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने किया है।
इस एजेंसी के मुताबिक कनाडा में बैठे खालिस्ताी आतंकियों के निशाने पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से लेकर क्लब मालिक है और वो इनसे रंगदारी के नाम पर अच्छा पैसा वसूलते हैं।
वहीं खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान से भारत में हथियार और ड्रग्स भी ड्रोन के जरिए सप्लाई करवाते हैं। ये सारे खुलासे हाल ही में दाखिल की गई चार्जशीट में लिखी गई है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की चार्जशीट पर गौर करे तो इसमें कहा गया है कि , खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला गैंगस्टर्स के जरिए ‘प्रोटेक्शन मनी’ वसूल रहा ह।
एक्सटॉर्शन का पैसा हवाला के जरिए कनाडा पहुंचता है। वह पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स ड्रोन के जरिए सप्लाई करवाता है। इसमें उसका पूरा साथ पाकिस्तान की आईएसआई देता है।
खालिस्तानी आतंकी की नजर पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री और कबड्डी लीग पर है। दरअसल दोनों चीजों पर अपना कब्जा जमाना चाहता है। इतना ही नहीं इंटरनेशनल प्लेयर संदीप नांगल को मौत के घाट के उतारने के बाद सनोवर ढिल्लो भी कनाडा भाग गया और वहीं पर छिप गया।
नोटिफिकेशन में सरकार ने बताया कि अर्शदीप उर्फ अर्श ढल्ला कनाडा में रहकर, टारगेट किलिंग, एक्सटॉर्शन, टेरर फंडिंग, हत्या की कोशिश, अलग-अलग समुदायों में नफ़रत फैलाना और पंजाब के लोगों में दहशत फैलाने में लगा हुआ है। अर्शदीप उर्फ अर्श ढल्ला अन्य घोषित आतंकी हरदीप सिंह निज़्ज़र का बेहद करीबी है।
जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि अर्श डल्ला गैंगस्टर्स के पास अत्याधुनिक हथियार पहुंचाने के लिए पाकिस्तान में बैठे अपने साथी गस्टर नवीन बाली ने पूरा सहयोग किया है और इस
हथियार को ड्रोन के जरिए पंजाब के बॉर्डर तक भेजे जाते हैं।