न्यूज डेस्क
कश्मीरी नेताओं पर अक्सर हवाला लेन-देन का आरोप लगाया जाता है। इसी चक्कर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) ने एक पद्मश्री से सम्मानित एक हृदय रोग विशेषज्ञ को समन जारी कर दिया।
दरअसल मामला यह है कि हृदय रोग विशेषज्ञ और कश्मीरी पंडित उपेंद्र कौल और अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने एक-दूसरे को कुछ टेक्स्ट मैसेज किए थे, जिसमें आईएनआर 2.78 का जिक्र था। चूंकि आईएनआर का उपयोग भारतीय रुपये के संबंध में भी किया जाता है। इसीलिए संभवत: एनआईए को लगा कि इसका उपयोग हवाला लेन-देन के लिए हुआ है।
डॉ. उपेन्द्र कौल ने यासीन मलिक के ब्लड रिपोर्ट की डिटेल उन्हें भेजा था। ब्लड रिपोर्ट में उपयोग किए गए तकनीकी शब्द को हावाला कोड समझ लिया। हालांकि, मेडिकल साइंस में आईएनआर का मतलब इंटरनेशनल नॉर्मलाइज्ड रेश्यो के लिए किया जाता है, जो खून के थक्के जमने के समय को दर्शाने का पैमाना है।
एनआईए ने 29 अगस्त को कौल को समन जारी कर उन्हें 30 अगस्त सुबह 10.30 बजे पेश होने को कहा। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कौल को तलब करने के कारणों पर कोई टिप्पणी नहीं की।
यह भी पढ़ें : गूगल ने किसके सम्मान में बनाया है आज का ‘डूडल’
डॉ. कौल ने 30 अगस्त की शाम को नई दिल्ली के लोदी रोड पर एनआईए के मुख्यालय में अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा, ‘जांच के दौरान मुझे लगा कि एनआईए ने आईएनआर का मतलब भारतीय रुपया समझ लिया। मैंने उन्हें स्पष्ट किया कि मेडिकल भाषा में आईएनआर का मतलब इंटरनेशनल नॉर्मलाइज्ड रेश्यो है और यह उनके अनुरूप सोचे जा रहे भारतीय रुपये से कोई ताल्लुक नहीं है।
उपेंद्र कौल ने कहा कि ‘जांचकर्ता शायद इसमें उलझ गए थे लेकिन मैंने उनकी गलतफहमी ठीक कर दी। मैंने उन्हें बता दिया कि एक डॉक्टर होने के होने नाते कोई भी मेरा मरीज हो सकता है, मैं मलिक से जुड़ा हुआ नहीं हूं। एक डॉक्टर होने के नाते मैं मरीजों का इलाज करता हूं लेकिन उनकी विचारधारा से मेरा कोई ताल्लुक नहीं है। मैंने देशभर के कई लोगों का इलाज किया है, जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हैं।
कौल ने कहा, ‘मैंने जांचकर्ताओं को बता दिया कि मलिक को 1995-1996 में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) एक वरिष्ठ अधिकारी ही इलाज के लिए मेरे पास लेकर आए थे।’
गौरतलब है कि कौल को स्पष्टीकरण के बाद एनआईए के मुख्यालय से जाने दिया गया। उपेंद्र कौल मौजूदा समय में बत्रा हार्ट सेंटर के चेयरमैन हैं। उन्होंने एम्स सहित सरकारी और निजी क्षेत्र में कई अस्पतालों में कार्डियोलॉजी यूनिट स्थापित की हैं।
यह भी पढ़ें : गूगल ने किसके सम्मान में बनाया है आज का ‘डूडल’
यह भी पढ़ें : 42 साल में 2176 करोड़ की लागत से बनी नहर 24 घंटे में ढह गई