Saturday - 26 October 2024 - 2:55 PM

एंटीलिया मामला : बीजेपी क्यों कर रही सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराने की मांग

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर गाडी में मिले विस्फोटक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उनसे 12 घंटे पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ़्तारी के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही गिरफ्तार इंस्पेक्टर का नार्को टेस्ट कराने की बात कही है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आखिरकार सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार कर ही लिया। क्या अब उनको बचाने का कुकर्म करने वाली शिवसेना सरकार देश से माफी मांगते हुए सचिन वाजे का नार्को टेस्ट करेगी? हमारी मांग है उनका नार्को टेस्ट कराया जाए। इससे पता चले कि महाराष्ट्र सरकार उसे बचाना क्यों चाहती थी?

यही नहीं बीजेपी नेता ने आगे कहा कि ऐसे कौन से नाम हैं, जिनको महाराष्ट्र सरकार बचाना चाहती हैं? नार्को टेस्ट कराया जाए जिससे शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार का असली चेहरा सबके सामने आ जाए।

इसके बाद बीजेपी के एक और नेता किरीट सोमैया ने भी उद्धव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में ऐसा लगता है कि मुंबई पुलिस के और पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। वहीं इससे पहले उन्होंने मुंबई पुलिस के अधिकारी की गिरफ्तारी न किए जाने पर सवाल उठाए थे।

सचिन वाजे की गिरफ़्तारी के मामले में एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि सचिन वाजे को रात 11 बजकर 50 मिनट पर एनआईए मामला आरसी/1/2021/एनआईए/एमयूएम में गिरफ्तार कर लिया गया।

उनके खिलाफ जालसाजी, विस्फोटक पदार्थ के साथ लापरवाही बरतने, नकली मुहर बनाने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि सचिन वाजे की ओर से ठाणे की कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका दाखिल की गई थी, लेकिन कोर्ट ने उसे ख़ारिज कर दिया।

ये भी पढ़े : मोदी योगी पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं : स्वतंत्रदेव

बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर ‘एंटीलिया’ के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिला था। यह वाहन हिरेन का था। ठाणे में हिरेन का शव मिलने के बाद मामले में रहस्य और गहरा गया था। हिरेन की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने नवंबर में वाजे को अपनी कार दी थी।

ये भी पढ़े : घायल ममता बनर्जी फिर बढ़ा सकती है विपक्ष की टेंशन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com