जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विनय कटियार समेत 200 अति महत्वपूर्ण लोगों के शामिल होने की बात तय हो चुकी है. इन महत्वपूर्ण लोगों के अयोध्या आने के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इसी बीच राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के शिष्य पुजारी प्रदीप दास और राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरें आ रही हैं.
पुजारी प्रदीप दास भी आचार्य सत्येन्द्र दास के साथ राम जन्मभूमि में पूजा करते हैं. प्रधान पुजारी के साथ चार पुजारी मंदिर में पूजा के लिए तैनात हैं. पुजारी प्रदीप दास के साथ-साथ 16 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी के इस पत्र को पढ़कर भावुक हो सकते हैं CM योगी
यह भी पढ़ें : यस बैंक ने अंबानी ग्रुप के हेडक्वार्टर पर किया कब्जा !
यह भी पढ़ें : सुशांत केस में मुंबई पुलिस किसे बचा रही है ?
यह भी पढ़ें : ‘देश को बर्बाद कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी’
प्रधानमन्त्री और अन्य अति महत्वपूर्ण मेहमानों की अयोध्या यात्रा के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. ऐसे हालात में अयोध्या में पुजारी और पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. कार्यक्रम को सुरक्षित सम्पन्न कराने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं. संस्कृति विभाग द्वारा परिसर में प्रदर्शनी का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है.