जुबिली स्पेशल डेस्क
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल उनके हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पा रहा है कि उनका हेलीकॉप्टर कहा पर क्रैश हुआ है लेकिन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था और फिर पता चला कि उनके हेलीकॉप्टर का मलबा एक पहाड़ी पर मिला है।
आशंका जताई जा रही है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई हैं। हालांकि अभी तक ईरान ने मौत की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
#UPDATE Iran's state television said Monday there was "no sign" of life among passengers of the helicopter which was carrying President Ebrahim Raisi and other officials.
"Upon finding the helicopter, there was no sign of the helicopter passengers being alive as of yet," state… pic.twitter.com/TUyLh4ysH1
— AFP News Agency (@AFP) May 20, 2024