जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ईरान से चीन की ओर जा रहे यात्री विमान में बम की खबर मिलने से दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय हवाई क्षेत्र से उड़ान के वक्त बम का पता चला।
हालांकि इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है कि जहाज में विस्फोटक मौजूद है या नहीं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां सावधान हो गई है। विमान पर अपनी नजर रखी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेहरान से उड़ान भरने वाले महान एयरलाइन्स के विमान में लाहौल एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ATC ने बम की जानकारी साझा की।
कहा जा रहा है कि विमान को भारत में दिल्ली या जयपुर में लैंड कराए जाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल, विमान चीन के क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है।