Monday - 31 March 2025 - 4:47 PM

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड VS भारत, S.A का फिर टूटा दिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

रचिन रविंद्र (108), केन विलियमसन (102) की शानदार शतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

अब रविवार को फाइनल में उसकी टक्कर भारत से होगी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 362 रनों का बड़ा लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से द रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रन जोडक़र अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया।

इसके साथ ही रचिन ने 101 गेंद में 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं विलियमसन ने 94 गेंद में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 102 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद डैरिल मिचेल ने 37 गेंद में 49 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंद में 49 रन की तूफानी पारी खेली।

ICC वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में उच्चतम स्कोर

  • 397/4- भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई (WS), क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 SF
  • 393/6- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 QF
  • 362/6- न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका, लाहौर, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 SF
  • 359/2- ऑस्ट्रेलिया vs भारत, जोहानिसबर्ग, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 फाइनल
  • 338/4- पाकिस्तान vs भारत, द ओवल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल

चैम्पियंस ट्रॉफी इनिंग्स में एक से ज्यादा शतक

  • 2 – वीरेंद्र सहवाग & सौरव गांगुली (IND) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2002
  • 2 – क्रिस गेल & ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006
  • 2 – रिकी पोंटिंग & शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009
  • 2 – शाकिब अल हसन & महमूदुल्लाह (BAN) vs न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017
  • 2 – विल यंग & टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) vs पाकिस्तान, कराची, 2025
  • 2 – रचिन रवींद्र & केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) vs साउथ अफ्रीका, लाहौर, 2025

दक्षिण अफ्रीका की पारी

बल्लेबाज रन
रायन रिकलटन 17 कैच ब्रेसवेल, बोल्ड हेनरी
तेम्बा बवूमा 56 कैच विलियमसन, बोल्ड सैंटनर
रासी वान दर दुसें 69 बोल्ड सैंटनर
एडन मार्करम 31 कैच आउट रविंद्र
हेनरिक क्लासेन 03 कैच हेनरी, बोल्ड सैंटनर
डेविड मिलर 100* नाबाद
वियान मुल्डर 08 कैच रविंद्र, बोल्ड ब्रेसवेल
मार्को यानसन 03 पगबाधा फिलिप्स
केशव महाराज 01 कैच लेथम, बोल्ड फिलिप्स
कगिसो रबाडा 16 कैच फिलिप्स, बोल्ड हेनरी
लुंगी एन्गिडी 01* नाबाद

अतिरिक्त: 7 रन

कुल: 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन

विकेट पतन : 1-20, 2-125, 3-161, 4-167, 5-189, 6-200, 7-212, 8-218, 9-256

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

गेंदबाज ओवर मेडन रन विकेट
मैट हेनरी 7 0 43 2
काइल जेमीसन 7 1 57 0
विलियम ओरूर्क 8 0 69 0
माइकल ब्रेसवेल 10 0 53 1
मिचेल सैंटनर 10 0 43 3
रचिन रविंद्र 5 0 20 1
ग्लेन फिलिप्स 3 0 27 2

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेरेल मिचेल, विल यंग, ​​केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, मैट हेनरी और विलियम ओरोर्के.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com