स्पेशल डेस्क
पार्लियामेंट में आमतौर पर राजनीतिक दल के नेता किसी गम्भीर मुद्दों पर डिबेट करते हैं लेकिन न्यूज़ीलैंड की संसद में डिबेट के दौरान बेहद अजीब नजारा देखने को मिला जब न्यूज़ीलैंड के स्पीकर ट्रेवर मलार्ड पार्लियामेंट में एक बच्चे को गेद में लेकर दूध पिला रहे थे। पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। स्पीकर ट्रेवर मलार्ड जिस बच्चे को गोद में लेकर दूध पिला रहे हैं वह टमॉती कॉफै का बेटा है।
Normally the Speaker’s chair is only used by Presiding Officers but today a VIP took the chair with me. Congratulations @tamaticoffey and Tim on the newest member of your family. pic.twitter.com/47ViKHsKkA
— Trevor Mallard (@SpeakerTrevor) August 21, 2019
मजेदार बात यह है कि खुद स्पीकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके लोगों को जानकारी देते हुए लिखा है कि आमतौर पर स्पीकर की कुर्सी पर कोई पीठासीन अधिकारी ही बैठ सकता है लेकिन आज इस कुर्सी पर मेरे साथ एक वीआईपी बैठा. मैं टमॉती कॉफै और टिम को घर के इस नए सदस्य के लिए बधाई देता हूं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं और अपनी बाते भी रख रहे हैं।