Saturday - 26 October 2024 - 3:23 PM

न्यूजीलैंड LIVE : 2 मस्जिद में फायरिंग, बांग्लादेश क्रिकेट टीम बाल-बाल बची, देखें Videos

न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च में दो मस्जिद में फायरिंग की खबर आ रही है। यहां के अल नूर मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने ताबडतोड़ फायरिंग की है। जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। मीडियो रिपोर्ट के माने तो हमलावर अपने सर पर हेलमेट पहले हुए थे और हादसे की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे।

पुलिस कमिश्नर माइक बुश के मुताबिक शहर के सभी स्कूलों को बंद करवा दिया गया है। मध्य क्राइस्टचर्च में लोगों से आग्रह किया गया है कि वे घर के अंदर रहें और उन्हें कुछ भी संदिग्ध लगता है तो वे इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।

चश्मदीदों की मानें तो हमलावर ने काले कपड़े पहने हुए हैं और वह सिर पर हेलमेट लगाए हुए था। इस घटना के एक गवाह ने बताया कि बंदूक लेकर एक व्यक्ति अल-नूर मस्जिद में स्थानीय समयानुसार लगभग 1:45 बजे दाखिल हुआ।


न्यूजीलैंड के लिए काला दिन: पीएम
न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने कहा

‘यह न्यूजीलैंड के लिए काला दिन है। पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया है, लेकिन मेरे पास अभी उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है।’

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कई संदिग्‍धों की तलाश कर रही है। मस्जिद मे अफरातफरी का माहौल है। पुलिस ने सेंट्रल क्राइस्टचर्च को चारों तरफ से घेर लिया गया है।


फायरिंग के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम बाल बाल बच गई है। बांग्‍लादेश की टीम इस समय न्‍यूजीलैंड दौरे पर हैं। पूरी टीम नूर मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंची थी, तभी अचानक मस्जिद के अंदर शुरू हो गई। हालांकि इस घटना में किसी खिलाड़ी को चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं। घटना के बाद से टीम जल्द से जल्द न्यूजीलैंड छोड़ देना चाहती है। बांग्लादेशी की क्रिकेट क्राइस्टचर्च में ही थी और कल न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच था।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा,

”गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई। बेहद डरावना अनुभव था”।


बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के विश्लेषक श्रीनिवास चंद्रशेखरन ने कहा ‘हमले के समय पूरी टीम मस्जिद में थी। हालांकि, इस घटना में हमें कुछ नहीं हुआ । यह काफी भयावह अनुभव था। कृपया हमारी सलामती की दुआ करे।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com