न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च में दो मस्जिद में फायरिंग की खबर आ रही है। यहां के अल नूर मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने ताबडतोड़ फायरिंग की है। जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। मीडियो रिपोर्ट के माने तो हमलावर अपने सर पर हेलमेट पहले हुए थे और हादसे की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे।
New Zealand Shooter in custody pic.twitter.com/vnvGH7SizK
— Steve Grasha (@RiversideWeekly) March 15, 2019
पुलिस कमिश्नर माइक बुश के मुताबिक शहर के सभी स्कूलों को बंद करवा दिया गया है। मध्य क्राइस्टचर्च में लोगों से आग्रह किया गया है कि वे घर के अंदर रहें और उन्हें कुछ भी संदिग्ध लगता है तो वे इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
चश्मदीदों की मानें तो हमलावर ने काले कपड़े पहने हुए हैं और वह सिर पर हेलमेट लगाए हुए था। इस घटना के एक गवाह ने बताया कि बंदूक लेकर एक व्यक्ति अल-नूर मस्जिद में स्थानीय समयानुसार लगभग 1:45 बजे दाखिल हुआ।
What has happened in Christchurch is an extraordinary act of unprecedented violence. It has no place in New Zealand. Many of those affected will be members of our migrant communities – New Zealand is their home – they are us.
— Jacinda Ardern (@jacindaardern) March 15, 2019
न्यूजीलैंड के लिए काला दिन: पीएम
न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने कहा
‘यह न्यूजीलैंड के लिए काला दिन है। पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया है, लेकिन मेरे पास अभी उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है।’
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कई संदिग्धों की तलाश कर रही है। मस्जिद मे अफरातफरी का माहौल है। पुलिस ने सेंट्रल क्राइस्टचर्च को चारों तरफ से घेर लिया गया है।
Bangladesh team escaped from a mosque near Hagley Park where there were active shooters. They ran back through Hagley Park back to the Oval. pic.twitter.com/VtkqSrljjV
— Mohammad Isam (@Isam84) March 15, 2019
फायरिंग के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम बाल बाल बच गई है। बांग्लादेश की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। पूरी टीम नूर मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंची थी, तभी अचानक मस्जिद के अंदर शुरू हो गई। हालांकि इस घटना में किसी खिलाड़ी को चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं। घटना के बाद से टीम जल्द से जल्द न्यूजीलैंड छोड़ देना चाहती है। बांग्लादेशी की क्रिकेट क्राइस्टचर्च में ही थी और कल न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच था।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा,
”गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई। बेहद डरावना अनुभव था”।
Entire team got saved from active shooters!!! Frightening experience and please keep us in your prayers #christchurchMosqueAttack
— Tamim Iqbal Khan (@TamimOfficial28) March 15, 2019
बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के विश्लेषक श्रीनिवास चंद्रशेखरन ने कहा ‘हमले के समय पूरी टीम मस्जिद में थी। हालांकि, इस घटना में हमें कुछ नहीं हुआ । यह काफी भयावह अनुभव था। कृपया हमारी सलामती की दुआ करे।’