- न्यूजीलैंड की पीएम ने महिला स्टाफ मेंबर से प्रेम संबंध रखने पर इमीग्रेशन मंत्री को हटाया
जुबिली न्यूज डेस्क
एक ओर भारत में बलात्कार आरोपी संसद की शोभा बढ़ाते हैं तो वहीं न्यूजीलैंड में एक मंत्री को प्रेम करने के कारण अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गई। जी हां, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने अपने एक मंत्री को कुर्सी से इसलिए हटा दिया क्योंकि उसका अपने महिला स्टाफ मेंबर से प्रेम संबंध था।
न्यूजीलैंड के इमीग्रेशन मंत्री को अपने महिला स्टाफ मेंबर से प्रेम संबंध रखना काफी मंहगा पड़ गया। प्रधानमंत्री पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने इसकी वजह से अपने आव्रजन मंत्री को पद से हटा दिया है।
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि आव्रजन मंत्री इयान लीस-गैलोवे का एक महिला के साथ लगभग एक साल तक प्रेम संबंध रहा। यह महिला उनके द्वारा देखी जा रही एजेंसियों में से एक में काम करती थी, जिन्हें बाद में इआन के कार्यालय में स्टाफ मेंबर के तौर पर नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़े: कोरोना महामारी के बीच न्यूजीलैंड में होगा चुनाव
ये भी पढ़े: कोरोना से जंग में न्यूजीलैंड कितना सफल
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड में अब एक भी कोरोना का मरीज नहीं
वहीं जैसिंडा के फैसले पर 41 वर्षीय, लीस-गैलोवे ने कहा कि उन्होंने अर्डर्न के फैसले को स्वीकार कर लिया है और माफी भी मांगी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह, सितंबर में होने जा रहे आगामी आम चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।
अपने एक बयान में लीस-गैलवे ने कहा, “मैंने अपनी स्थिति में पूरी तरह से अनुचित तरीके से काम किया है और मंत्री के रूप में अपना काम जारी नहीं रख सकता हुं।”
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को एक महिला को आपत्तिजनक तस्वीर भेजने और इस बारे में पुलिस तथा अपनी पार्टी से झूठ बोलने के आरोप में, एक सांसद एंड्रूय फैलोन ने इस्तीफा दे दिया था।
एंड्रूय फैलोन ने कहा कि वह तत्काल अपना पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने इससे एक दिन पहले ही एक बयान में कहा था कि, वो सितंबर में होने वाले चुनाव के समय राजनीति से सेवानिवृत्त होंगे। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और हालिया ‘गलतियों’ का हवाला दिया था।
ये भी पढ़े: जेफ बेजोस ने एक दिन में कैसे कमाए 13 अरब डॉलर?
ये भी पढ़े: चीन बांग्लादेश में करेगा कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल