जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले साल जब कोरोना महामारी आई थी तो सबसे पहले कोरोना को हराने वाले देशों में न्यूजीलैंड का नाम आया था। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की सूझबूझ की पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी।
न्यूजीलैंड में सब कुछ सामान्य तब तक नहीं हुआ था जब तक कोरोना के मामले मिलने नहीं बंद हो गए थे। एक बार फिर न्यूजीलैंड में तालाबंदी की घोषणा हुई हैं।
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने कब्जे में लिया काबुल एयरपोर्ट, मची अफरातफरी
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में बस इन तीन देशों के खुले रह गए हैं दूतावास
यह भी पढ़ें : अब अलीगढ़ का नाम होगा ‘हरिगढ़’, मैनपुरी का भी बदलेगा नाम
प्र्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने फरवरी के बाद से कोविड-19 के पहले कम्युनिटी केस की रिपोर्ट होने के बाद देश में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है।
बताते चलें कि यह केस ऑकलैंड में रिपोर्ट हुआ है। इसके बाद आज आधी रात से देश में लॉकडाउन लागू रहेगा। अर्डर्न ने वेलिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की।
यह भी पढ़ें : यूपी में 1 से 5 तक के स्कूल कब खुलेंगे?
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार जानिये कैसे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
इतना ही नहीं ऑकलैंड और आसपास के कोरोमंडल क्षेत्र में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सभी स्कूल, सार्वजनिक स्थल और अधिकांश व्यवसाय बंद रहेंगे। लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। बाहर निकलने की आवश्यकता होने पर फेस मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।
न्यूजीलैंड ने बड़े पैमाने पर वायरस पर नियंत्रण किया है। यही कारण है कि उसकी अर्थव्यवस्था महामारी के दौरान जल्दी ठीक हो गई है।