- ENG vs NZ, Semi-Final
- टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम
- बेहद उतार-चढ़ाव भरे मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से दी शिकस्त
- अंतिम ओवरों में पलटा पूरा मैच, देखता रह गया ENG
जुबिली स्पेशल डेस्क
डेरिल मिचेल की 47 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की आतिशी पारी और जिमी नीशम 11 गेंदों पर तूफानी 27 रन की पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से वनडे विश्व कप के फाइनल की हार का बदला चुकाते हुए बुधवार को पांच विकेट से विजय हासिल कर आईसीसी टी 20 विश्व कप के खिताबी मुकाबल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
न्यूजीलैंडने मैन ऑफ द मैच बने मिचेल की आतिशी पारी की बदौलत 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मैच न्यूजीलैंड के पाले में कर दिया।
मिचेल ने 47 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की तेज पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी जबकि जिमी नीशम ने केवल 11 गेंदों पर तीन छक्के व एक चौके की मदद से 27 रन बनाकर मैच का नक्शा पूरी तरह से बदल दिया।
मिचेल ने जीमी नीशम (11 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से 27 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 17 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बनाये।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार अपना स्थान पक्का कर लिया।
इससे पूर्व आलराउंडर मोईन अली (नाबाद 51) के शानदार अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया।
View this post on Instagram
मोईन अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। मोईन ने डेविड मलान के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की अहम साझेदारी कर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
New Zealand are in the final of the #T20WorldCup 2021 🎉#ENGvNZ | https://t.co/zBjgVLo3T5 pic.twitter.com/FPGC6bK2U7
— ICC (@ICC) November 10, 2021
मलान ने 30 गेंदों पर 41 रन में चार चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने मात्र 10 गेंदों पर 17 रन की तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।
ओपनर जानी बेयरस्टो 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन और जोस बटलर 24 गेंदों में चार चौकों के सहारे 29 रन का योगदान दे सके। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ,एडम मिल्ने, ईश सोढी और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट चटकाये।