स्पेशल डेस्क
बर्मिंघम। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी (28 रन पर तीन विकेट) की खतरनाक गेंदबाजी के बाद बाबर आजम (नाबाद 101) की बेहतरीन शतकीय पारी बदौलत 1991 के चैम्पियन पाकिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को बुधवार को 6 विकेट से धूल चटाकर आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को एक बार फिर परवान चढ़ा दिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 237 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में पाक ने 49.1ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर दो अंक अर्जित करके विश्व कप में अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।
पाक की जीत के ये रहे नायक
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरू से कीवियों को रोक कर रखा। तेज गेंदबाज शाहीन ने घातक गेंदबाजी करते हुए कीवियों के बल्लेबाजों की कमर तोडक़े रख दी। एक समय ऐसा था जब उसके चार विकेट 46 रन पर खो दिये थे। इसके बाद जेम्स नीशम (नाबाद 97) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (64) के अर्धशतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 132 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बल पर 50 ओवर में छह विकेट पर 237 रन का स्म्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही। इसके बाद बाबर आजम ने कीवियों की गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए मुकाबले को एक तरफा कर दिया।पाकिस्तान ने फखर जमान (9) और इमाम उल हक (19) जल्दी आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद बाबर आजम ने हारिस सोहेल के साथ मिलकर पाक को जीत की राह दिखा दी। हारिस सोहैल ने 68 रन का योगदान दिया।
इससे पूर्व जेम्स नीशम (नाबाद 97) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (64) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 132 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने किसी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्वकप मुकाबले में बुधवार को 50 ओवर में छह विकेट पर 237 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
न्यूजीलैंड की हालत और खराब हो जाती लेकिन नीशम ने विपरीत हालात अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाकर कीवियों को बड़ी राहत दी है। हालांकि वह शतक से चूक गए। उनकी पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने किसी तरह से 237 तक पहुंच गया।
दूसरी ओर ग्रैंडहोम ने 71 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेलकर नीशम का अच्छा साथ दिया है। दोनों ने मिलकर 132 रन की साझेदारी की है। कप्तान केन विलियम्सन ने 69 गेंदों में चार चौकों की मदद से 41 रन का योगदान दिया। इससे पूर्व मैदान गीला होना के कारण लगभग एक घंटे का विलंब हुआ और न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।