जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के न्यूयॉर्क में हीटर के चलते एक एक बड़ा हादसा हो गया। वहां एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग में आग लगने से कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है जिनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं।
दरअसल एक स्पेस हीटर में गड़बड़ी हो गई थी जिसके चलते आग लग गई। देखते ही देखते ब्रॉन्क्स अपार्टमेंट बिल्डिंग में धुंआ भर गया, जिसमें दम घुटने से 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया है कि इस घटना में 32 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से अधिक की हालत गंभीर बनी हुई है।
दमकल विभाग कमिश्नर डेनियल निग्रो ने कहा कि 19 मंजिला बिल्डिंग के हर तल पर उन्हें पीडि़त मिले। उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान अत्यधिक धुआं था।
उन्होंने कहा कि बीते 30 सालों में न्यूयॉर्क में इस तरह की घटना के कारण यह सबसे खराब मौतों का आंकड़ा है।
यह भी पढ़ें : संसद भवन के बाद सुप्रीम कोर्ट में फूटा कोरोना बम, चार जज समेत 150 संक्रमित
यह भी पढ़ें : 10 जनवरी को पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी बीजेपी
यह भी पढ़ें : उज्जैन की इस शादी में शामिल होंगे 12 सौ मेहमान लेकिन नहीं टूटेगी कोविड गाइडलाइन
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को ब्रॉन्क्स अपार्टमेंट ब्लॉक में स्थानीय समयानुसार दिन में 11 बजे दूसरे और तीसरे तल पर आग लगी।
करीब 200 दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। अधिकारियों का मानना है कि इलेक्ट्रिक हीटर में खामी के कारण यह आग लगनी शुरू हुई।
यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग से मायावती ने क्या अपील की?
यह भी पढ़ें : डरावनी हुई कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 1.79 लाख नए मामले
यह भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया ने टेनिस स्टार जोकोविच की कानूनी लड़ाई पर कही ये बात
कमिश्नर निग्रो ने बताया कि आग दो तलों पर लगी थी लेकिन धुआं हर कहीं पर था।
बचने के लिए तोड़ीं खिड़कियां
उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट का गेट खुला हुआ था, जिसके चलते पूरी इमारत में तुरंत धुंआ फैल गया। अपार्टमेंट्स में फंसे बहुत से लोगों ने दम घुटने पर खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और दरवाजों पर गीले तौलिये लटका लिए।
फायर फाइटर्स ने बड़ी मशक्कत के साथ एक युवक को बचाया। उसने कहा कि मैं इतना ज्यादा घबराहट में था कि हर बार फायर अलार्म की बजाय गलत अलार्म बजा देता था।
निग्रो ने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी कुछ लोगों को नहीं बचाया जा सका। इसकी वजह यह थी कि धुंआ बहुत ज्यादा भर गया था। बचावकर्मियों को हर फ्लोर पर पीडि़त मिले। ज्यादातर लोगों के श्वसन तंत्र पर बहुत गहरा असर हुआ था।