Thursday - 31 October 2024 - 7:41 PM

New Year: मनाना चाहते हैं नए साल का जश्न, लखनऊ में हैं सारे इंतजाम

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ. नए साल के आने  में बस कुछ घंटे बचे है, आप भी अगर नए साल का ज्स्न मनाना चाहते है तो लखनऊ शहर में भी उपलब्ध है सारे इंतजाम, शहर में गोल्डन ट्यूलिप और होटल क्लार्क अवध के साथ ही रेनेसां जैसे बड़े होटलों में 31 दिसंबर की रात की बुकिंग के लिए खास पैकेज चल रहे हैं. पैकेज में खाना, अल्कोहल के साथ ही डीजे नाइट का धमाल शामिल है. खास बात यह है कि अगर आपको इन होटलों में अपने परिवार या दोस्तों के लिए खास अलग से बुकिंग करनी है, तो यह भी संभव है. गूगल सर्च में इन होटलों का नाम डालते ही संपर्क नंबर मिल जाएंगे. इन पैकेज की शुरुआत 10,000 रुपये से है और प्रेमी जोड़ों के लिए खास डिस्काउंट है.वहीं, ऐसी जगहें भी हैं जहां आपको नाममात्र के खर्च में जश्न का लुत्फ भी आएगा और यादें बनाने का मौका भी मिलेगा.

लखनऊ का  चिड़ियाघर

अगर आप बच्चों व परिवार के साथ कम कीमत में नये साल का स्वागत करना चाह रहे हैं तो लखनऊ चिड़ियाघर में उल्लू घर, मछली घर, बटरफ्लाई पार्क के साथ ही फूडकोर्ट है. राज्य संग्रहालय में भी जानवरों का दीदार करने का मौका है. चिड़ियाघर के टिकट की बात करें तो 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 80 रुपये शुल्क है 12 साल तक के बच्चों के लिए 40 रुपए का. यहां वीडियोग्राफी के लिए आपको 100 रुपये और देने होंगे.

इन पार्कों में मनाएं पिकनिक

​लखनऊ में चिड़ियाघर के अलावा आप जनेश्वर मिश्रा पार्क जा सकते हैं. यहां टिकट प्रति व्यक्ति 10 रुपये है और बच्चों के साथ ही बुजुर्गों के लिए यहां जाना पूरी तरह निशुल्क है. अंबेडकर पार्क में पिकनिक मनाना चाहते हैं तो आपको 15 रुपए का टिकट प्रति व्यक्ति लेना होगा और 5 साल के बच्चों के लिए यहां प्रवेश निशुल्क है. अंबेडकर पार्क को फोटो के लिए सबसे अच्छी लोकेशन बताया जाता है. बुद्धा पार्क, नींबू पार्क और हाथी पार्क में जश्न मनाने के लिए आपको प्रति व्यक्ति सिर्फ 10 रुपये का टिकट देना होगा. हरियाली पसंद है तो लोहिया पार्क जा सकते हैं. यहां 10 रुपये का टिकट है और बच्चों के लिए निशुल्क प्रवेश. युवा अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए गोमती रिवरफ्रंट पहुंच जाएं. यहां घूमना फिरना पूरी तरह से निशुल्क है.

ये भी पढ़ें-UIDAI ने लोगों को दी जरूरी सलाह, हर जगह Aadhaar Card बांटना करें बंद, जानें क्यों

लखनऊ में यहां मनाएं नया साल

ऐतिहासिक इमारतें घूमने का मन है तो आप घंटाघर और रूमी गेट घूम सकते हैं. पूरी तरह निशुल्क है. इसके अलावा आप छोटा इमामबाड़ा भी घूम सकते हैं, जहां बच्चों के लिए टिकट 25 रुपये का है और बड़ों के लिए 50 का. बड़ा इमामबाड़ा, शाही बाओली और भूल भुलैया भी आप घूम सकते हैं. यहां भी आपको ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये में प्रवेश मिल जाएगा. खास बात यह है कि नये साल के मौके पर इन सभी जगहों पर अच्छी खासी रौनक और कई खास व्यवस्थाएं मिलने वाली हैं.

ये भी पढ़ें-बस्ती में चार शौचालय बना चर्चा का विषय, जानिए क्या है खास

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com