जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। जहां आज यानी बुधवार सुबह मुंबई में अजान के समय एक मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया गया तो वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि जब तक मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर बंद नहीं होते उनका आंदोलन जारी रहेगा।
ठाकरे ने एक प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि हमने महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बंद करने की विनती की थी। हम लोगों ने पहले ही कहा था कि अगर 4 मार्च के बाद लाउडस्पीकर चलाए गए तो हम लोग भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाएंगे।
यह भी पढ़ें : … तो क्या दिल्ली के चार मन्दिरों पर बुल्डोजर चलाने वाली है सरकार
यह भी पढ़ें : नई स्टडी में कोरोना को लेकर हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
ठाकरे ने कहा, अब हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ा जा रहा है। मैं पूछता हूं कि आज सुबह अजान करने वाली 135 मस्जिदों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?
मनसे प्रमुख ने कहा, हम अजान के खिलाफ नहीं हैं। हम चाहते हैं वो घर और मस्जिद में हो। उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार लाउडस्पीकर की आवाज 45-55 डेसिबल तक होनी चाहिए। ये आवाज घर में चलने वाले ग्राइंडर मिक्सर जितनी होती है। अगर इससे आगे जाएंगे तो कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा, ” हम महाराष्ट्र में शांति चाहते हैं। मस्जिद ही नहीं अगर मंदिरों के ऊपर भी अवैध लाउडस्पीकर हैं तो आप उसे भी हटाओ। अगर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना हो रही है तो आगे क्या होगा ये भी मुझे देखना है। उच्चतम न्यायालय के के आदेश को सरकार मानेगी ही नहीं तो आदेश का क्या फायदा।”
मनसे प्रमुख ठाकरे ने कहा कि जब निवेदन की भाषा नहीं समझ आती तभी आंदोलन की भाषा शुरू होती है। ये एक दिन का आंदोलन नहीं है। अगर लाउडस्पीकर बंद नहीं होते तो ये आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : आगे चलकर ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए इन यूजर्स को देने पड़ेंगे पैसे
यह भी पढ़ें : समरथ ने तीन दुल्हनों के साथ लिए फेरे तो दरवाज़े पर लग गई भीड़
यह भी पढ़ें : क्या हार्दिक पटेल को मनाने में कामयाब हो पायेगा कांग्रेस नेतृत्व?
राज ठाकरे ने उद्धव सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी। इसको ध्यान में रखते हुए मुंबई में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई भी अप्रिय घटना हुई है किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कुछ जगहों पर नाकाबंदी की गई है और गाडिय़ों की जांच की जा रही है।
मालूम हो कि दो दिन पहले औरंगाबाद पुलिस ने भडक़ाऊ भाषण देने के आरोप में राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ठाकरे को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है।