जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर का दर्शन करने के लिए हर आदमी बेताब है। 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
लोग भगवान राम से जुड़ी हर बात को जानना चाहते हैं। मंदिर कैसा है और इसमें क्या-क्या होगा इसको लेकर लोगों काफी जिज्ञासा है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर के गर्भगृह में सोने के दरवाजे लगाने का काम भी अब अंतिम चरण में है। अयोध्या से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर दरवाजे लगाने का काम पूरा हो गया और बचे हुए काम को जल्द पूरे करने का दावा किया जा रहा है।
वहीं सोमवार को 13 दरवाजे और लगाए गए. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक्स पर दरवाजों की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि भगवान श्री रामलला सरकार के गर्भगृह में स्वर्ण मंडित द्वार की स्थापना के साथ ही भूतल पर सभी 14 स्वर्ण मंडित द्वारों की स्थापना का कार्य संपन्न हुआ।
आपको बता दें कि गर्भगृह वहीं जगह है जहां 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद रामलला की मूर्ति स्थापित किया जायेगा। सोशल मीडिया पर रामलला के गर्भगृह का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रामलला का प्राण प्रतिष्ठान किया जाएगा। इस वीडियो को देखने की होड़ मची हुई है।