Tuesday - 29 October 2024 - 10:36 AM

सामने आया ओवैसी पर हमले का नया वीडियो, गोली चलाते नजर आ रहे हमलावर

जुबिली न्यूज डेस्क

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमले का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ओवैसी की गाड़ी दिख रही है और गोली चलाते हमलावर भी नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही इस मामले में आरोपी सचिन के कबूलनामे वाला वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी की सफेद कार के आगे भी दो गाड़ी दिख रही हैं। ओवैसी की कार तीसरे नंबर पर बताई जा रही है, जिसके धीरे होते ही हमलावर गोली चलाता है।

हमले के बाद ओवैसी की कार तेजी से आगे बढ़ती है और यू टर्न लेकर वापस चली जाती है। वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर खड़े होकर पहले टोल प्लाजा पर इंतजार कर रहे थे, फिर जैसे ही ओवैसी की गाड़ी धीमी होती है, ये उस पर गोलियां चला देते हैं।

ताज महल पर दिए बयान से आया था गुस्सा : सचिन

वहीं दूसरी तरफ आरोपी सचिन का एक कबूलनामा भी सामने आया है। इसमें वह पुलिसवालों से कह रहा है कि सर 2014 में इनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का एक बयान आया था, उसमें उन्होंने कहा कि ये जो ताजमहल है और कुतुबमीनार है ये सब हमारे बाप-दादाओं का है। उस बयान को सुनकर मुझे बुरा लगा था।

ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पहले हमलावर को ओवैसी की कार चलाने वाले ने टक्कर मारकर गिरा दिया था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया। वहीं दूसरे आरोपी ने गाजियाबाद के एक थाने पहुंचकर सरेंडर किया था।

दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों की पहचान शुभम और सचिन के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 67,597 नए मामले, 1188 की मौत

यह भी पढ़ें : ‘महाभारत के भीम’ प्रवीण कुमार का निधन

क्या है मामला

ओवैसी जब मेरठ से जनसभा करके लौट रहे थे तो हापुड़ टोल प्लाजा पर उनकी कार पर हमला हुआ था। इसमें 3-4 गोलियां चली थीं, जिसके कार पर निशान ओवैसी ने खुद ट्वीट करके दिखाए थे। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया था। इसके बाद में दो आरोपियों को पिलखुवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

ओवैसी ने सुरक्षा लेने से किया इनकार

राज्यसभा में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने ओवैसी पर हुए हमले, जांच की पूरी जानकारी दी। इसके साथ-साथ उन्होंने ओवैसी से केंद्र द्वारा दी जा रही जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने की विनती भी की। लेकिन ओवैसी ने बाद में लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान इस सुरक्षा को लेने से फिर इनकार कर दिया।

हमले के अगले दिन ही ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला हुआ था, लेकिन ओवैसी ने इसे लेने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें : UP चुनाव में अखिलेश को मिला ममता का साथ 

यह भी पढ़ें : गंगा में तैरते हुए शवों पर मोदी सरकार का कबूलमाना ! लेकिन आंकड़ा नहीं है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com