जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रान इन दिनों पूरी दुनिया की नींद उड़ाए हुए है. ओमिक्रान के मामले भारत समेत पूरी दुनिया में बड़ी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रान के तेज़ी से बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह कहकर चिंता और भी बढ़ा दी है कि दुनिया के हालात ऐसे बन गए हैं कि कोरोना के अभी और वेरिएन्ट्स भी सामने आ सकते हैं. WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा है कि माहौल अभी कोविड-19 के अन्य स्ट्रेन के पनपने योग्य है.
ओमिक्रान के अब तक दुनिया में आठ करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. यह केस सा 2020 में कोरोना के कुल मामलों से भी ज्यादा हैं. WHO ने कहा है कि इस संख्या को देखते हुए यह स्पष्ट है कि यह कोविड-19 का आख़री वेरिएंट नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सभी देश अगर व्यापक रूप से रणनीति बनाकर काम करें तो इस महामारी की तीव्रता को इसी साल कम किया जा सकता है.
WHO प्रमुख ने कहा है कि इस महामारी से निबटने के लिए सभी देशों को अपनी 70 फीसदी आबादी को टीकाकरण का लक्ष्य रखना चाहिए. कमज़ोर और उच्च प्राथमिकता वाले समूहों पर फोकस करना चाहिए. इसके अलावा टेस्टिंग बढ़ाने, कोरोना के अधिक वेरिएन्ट्स तलाश करने और महामारी से सम्बंधित समस्याओं के समाधान को तलाश करने का काम तेज़ करना होगा. उन्होंने कहा कि इस महामारी की हम न तो उपेक्षा कर सकते हैं, न घबरा कर काम करने से पीछे हट सकते हैं और न ही इसके खुद से खत्म हो जाने का इंतज़ार ही कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब की 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
यह भी पढ़ें : इस हेड कांस्टेबल की शाम को हुई पिटाई और रात में हो गई गिरफ्तारी
यह भी पढ़ें : मनोहर पर्रिकर के बेटे ने की बीजेपी से बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट