जुबली न्यूज़ डेस्क
कोरोना महामारी ने लाखों की जान ले ली है। साथ ही करोड़ों इससे संक्रमित हो चुके हैं। वायरस का इलाज ढूंढा जा रहा है लेकिन वैक्सीन अभी तक मिल नहीं पाई है। इस बीच अब अमेरिका में अचानक प्याज से संक्रमण फैलना शुरू हो गया है।
अमेरिका के कई स्टेट्स में प्याज खाने से सैंकड़ों से ज्यादा लोग साल्मोनेला नाम के बैक्टीरियल इन्फेक्शन का शिकार हो गए हैं। साथ ही इसके मामले कनाडा से भी सामने आए हैं। कोरोना महामारी के बीच अब सब्जियों से फ़ैल रहे इस संक्रमण के बारे में एक्सपर्ट्स ने जानकारी दी है।
यह संक्रमण सैल्मोनेला नामक बैक्टीरिया से फैल रहा है। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले अमेरिका में यह संक्रमण 34 राज्यों के 400 लोगों तक पहुंच चुका है, जबकि कनाडा में भी 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। अमेरिकी की सबसे बड़ी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
अमेरिका में लाल और पीली प्याज से सैल्मोनेला बैक्टीरिया का संक्रमण फैलने के सैकड़ों मामले सामने आए है। यहां के 34 राज्यों में 400 से ज्यादा लोग इस बैक्टीरिया से संक्रमित हो चुके हैं।
सीडीसी ने थॉमसन इंटरनेशनल कंपनी द्वारा आपूर्ति की गई प्याज न खाने का दिशानिर्देश जारी किया है। जिनके घरों में पहले से ये प्याज हैं या फिर इससे खाना बनाया है, उसे फेंक देने की अपील की है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में भी सैल्मोनेला बैक्टीरिया के संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस बैक्टीरिया से संक्रमित होने की वजह से 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ गई। प्याज से फैले संक्रमण को लेकर लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है।