जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स केस में जब बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था तो इस खबर ने खूब सुर्खिया बटोरी थी।
इस मामले को लेकर सियासत भी खूब हुई थी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने तो आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वहीं रही-सही कसर इस मामले के मुख्य गवाह रहे प्रभाकर सैल ने पूरी कर दी थी।
इस मामले में अब एक बड़ी खबर यह है कि क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह रहे प्रभाकर सैल का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पडऩे से प्रभाकर सैल का निधन हुआ है।
मालूम हो कि प्रभाकर सैल ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद समीर वानखेड़े पर जांच शुरू हो गई।
वहीं इस मामले की जांच कर रही एनसीबी की विजिलेंस टीम ने प्रभाकर सैल को पूछताछ के लिए भी बुलाया था।
यह भी पढ़ें : क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए योगी सरकार ने उठाया यह कदम
यह भी पढ़ें : बिल्डर क्यों हो रहे दिवालिया? पता लगाएगी सरकार
प्रभाकर ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी रेड के समय वो गोसावी के साथ थे। सैल ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपये से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था।
केपी गोसावी ने समीर वानखेड़े को भी रिश्वत देने बात कही थी।
बताते चले कि समीर वानखेड़े ने ही 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर रेड की थी और इस दौरान उन्होंने आर्यन खान समेत 9 लोगों को ड्रग्स को ड्रग्स मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
हालांकि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली थी। इसी मामले में समीर वानखेड़े का ग्राफ गिरना शुरु हुआ। उन पर करोड़ों रुपये की वसूली करने के आरोप लगे। बाद में उनकी एनसीबी से विदाई भी हो गई।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका में बेकाबू हुए हालात, बिजली बचाने के लिए स्ट्रीट लाइट बंद
यह भी पढ़ें : शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले केशव मौर्य
यह भी पढ़ें : ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर पवार ने कहा-ऐसी फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी…
मलिक ने खोल दिया था मौत
इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हालांकि मलिक ने कहा था कि उनकी लड़ाई किसी के धर्म या जाति से नहीं है बल्कि नाइंसाफी से है। उन्होंने कहा था एनसीबी मामले को ऊलझाने का काम करती है। जब से वानखेड़े आए हैं, तब से ये धंधा अधिक हो रहा है।