जुबिली न्यूज डेस्क
महाकुंभ के 30वें दिन 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 10 फरवरी रात 8 बजे से लेकर 13 फरवरी सुबह 8 बजे तक मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहनों की एंट्री नहीं होगी। केवल प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां और स्वास्थ्य विभाग के वाहन ही चल सकेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा और 52 नए IAS, IPS और PCS अफसरों को तैनात किया। इन अधिकारियों को तत्काल ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने INDIA अलायंस को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
योगी ने महाकुंभ की समीक्षा बैठक में माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के नियमों को सख्ती से लागू करने की बात कही। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सड़कों पर वाहनों की कतारें न लगे और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। पार्किंग स्थलों से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाने की बात भी की गई है।
नई ट्रैफिक व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं के लिए पैदल मार्ग की व्यवस्था की गई है:
- संगम आने का मार्ग: श्रद्धालु जीटी जवाहर मार्ग से प्रवेश करेंगे और काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग तक जाएंगे।
- संगम से वापसी का मार्ग: श्रद्धालु संगम से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग से लौटेंगे और फिर त्रिवेणी मार्ग से वापस जाएंगे।