जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई। अपनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने आखिरकार इस फिल्म का नाम बदल दिया है। फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने ये फैसले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के साथ हुई बैठक के बाद लिया। अक्षय की ये फिल्म अब ‘लक्ष्मी’ के नाम से रिलीज होगी।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर सोशल मीडिया पर आने के बाद काफी वायरल हुआ थाl इस फिल्म में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़े: आरोग्य सेतु एप पर क्यों हुआ विवाद और नोटिस के बाद सरकार ने दी सफाई
ये भी पढ़े: बिहार चुनाव : EVM में ‘लालटेन’ के आगे वाला बटन था गायब, 3 घंटे होता रहा मतदान
ये भी पढ़े: शादी में दूल्हे की मां से रूपए से भरा बैग ले भागा चोर और देखते रह गए…
ये भी पढ़े: जनसभा में खाली कुर्सियां देख भड़की उमा भारती, बिना भाषण दिए वापस लौटीं
आज फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस सेंसर सर्टिफिकेट के लिए गए थेl इस मौके पर सीबीएफसी के साथ हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने टाइटल ‘लक्ष्मी’ करने का निर्णय लिया है।
फिल्म लक्ष्मी 9 नवंबर को रिलीज होगी। इसके पहले अक्षय कुमार की फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और सोशल मीडिया पर फिल्म का बॉयकॉट करने की भी मांग तेज होती जा रही थी। फिल्म के टाइटल को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी जारी किया था।
इसके अलावा वरिष्ठ फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी फिल्म के टाइटल को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े किए थे। इसके चलते फिल्म के कलेक्शन पर इसका प्रभाव पड़ सकता था।
अब इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने यह निर्णय लिया कि वह फिल्म का टाइटल दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बदल दे। अब इस फिल्म का टाइटल लक्ष्मी बम से बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: प्रियंका ने मायावती से क्यों पूछा कि इसके बाद भी कुछ बाकी है
ये भी पढ़े: आश्रम 2 : ट्रेलर देख अंदाजा लगाइए बाबा रक्षक या भक्षक