जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अफगानिस्तान में फिलहाल कोई नई सरकार नहीं बनने जा रही है. तालिबान ने एलान कर दिया है कि अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन आख़री अमरीकी सौनिक के विदा हो जाने के बाद ही किया जायेगा और उधर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन अमरीकी सैनिकों की स्वदेश वापसी के लिए तय की गई 31 अगस्त की तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.
तालिबान का कहना है कि वह अफगानिस्तान में नई सरकार गठित करने से ज्यादा इस बात पर ध्यान दे रहा है कि कितनी जल्दी पंजशीर राज्य पर अपना कब्ज़ा कर सके. तालिबान ने अफगानिस्तान के 34 राज्यों में से यही एक राज्य है जिस पर अभी तक अपना कब्ज़ा हासिल नहीं किया है.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम आदेश : किसानों के धरने का मुद्दा दो हफ्ते में हल करे सरकार
यह भी पढ़ें : चूड़ी वाले की पिटाई से बिगड़ा इंदौर का माहौल
यह भी पढ़ें : चीन ने तालिबान की तरफ बढ़ाए दोस्ती के हाथ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर
तालिबान प्रवक्ता जबील्ला मुजाहिद का कहना है कि हमारे लोगों ने पंजशीर राज्य को चारों तरफ से घेर लिया है. तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि हमारी कोशिश यह होगी कि हम पंजशीर के लोगों को समझाएं कि हम शान्ति समाधान खोजने आये हैं. हम लड़ाई नहीं चाहते हैं. अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने भी इस बात की पुष्टि की है कि तालिबान के लड़ाकों ने राज्य को घेर लिया है.