जुबिली स्पेशल डेस्क
महाकुंभ जाने की भीड़ अब जानलेवा साबित हो रही है। ट्रेनों में जगह न होने के बावजूद भारी संख्या में यात्री स्टेशन पर उमड़ रहे हैं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन रहा है।
जहां एक तरफ महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर प्रयागराज पहुंचने की चाह में लोग स्टेशनों पर भारी संख्या में जमा हो रहे हैं। इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
हैरानी की बात यह है कि सीटें उपलब्ध न होने के बावजूद हर घंटे 1500 से अधिक जनरल टिकट बेचे गए, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। रेलवे स्टेशन पर स्थिति बिगड़ती जा रही है और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठ रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 15 फरवरी की की रात मची भगदड़ में 18 की की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर घंटे 1500 जनरल टिकट बिके। रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे द्वारा हर घंटे लगभग 1,500 जनरल टिकट बेचे जा रहे थे, जिससे स्टेशन पर लगातार भीड़ बढ़ रही थी। हालात ऐसे बने कि स्थिति अनियंत्रित होती चली गई।
बता दे कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। लोकल मीडिया के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर अचानक अधिक लोग इकट्ठा हो गए, जिससे सफोकेशन (दम घुटने) जैसी स्थिति बन गई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट एंट्री पॉइंट के पास प्लेटफॉर्म नंबर 16, 15 और 14 पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया।महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
घायलों को नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये, और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।