न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के हरदोई में दूल्हा- दुल्हन को गिफ्ट में ऐसी चीज मिली जो कि इस समय सबसे ज्यादा डिमांड में है। यही नहीं, देश में हर ओर इसकी चर्चा है। सरकार भी इसको लेकर परेशान है। वहीं इस गिफ्ट को लेकर पूरे शादी में चर्चा बनी रही।
शाहाबाद के रहने वाले मोहम्मद आसिफ की शादी के बाद मंगलवार को दावत-ए-वलीमा का आयोजन किया गया था। इसमें आसिफ के दोस्त फैज हैदर, डॉ. मनीष, उमेश चौधरी और रेहान खां गिफ्ट के रूप में एक बड़ा डिब्बा लेकर पहुंचे। दोस्तों ने गिफ्ट देकर नवदंपति से वहीं उससे खोलने की जिद की।
ये भी पढ़े: यात्रियों को जल्द मिलेंगे थर्मल पेपर वाले रेल टिकट
आसिफ ने भी दोस्तों की बात मानते हुए उसे खोला तो अंदर प्याज निकला। दोस्तों का कहना है, प्याज की कीमत इस लायक हो चुकी है कि इसे उपहार के तौर पर भी दिया जा सकता है। प्याज इस समय देश के कई हिस्सों में 120 प्रति किलो से ज्यादा कीमत में बिक रहा है।
ये भी पढ़े: रेलवे ने 5457 चूहे मारने के लिए खर्च किए डेढ़ करोड़
आपको बता दें कीमतें बढ़ने के बाद प्याज इन दिनों चोरों के राडार पर भी है। राजधानी लखनऊ में ही सोमवार रात एक सब्जी व्यापारी के यहां से प्याज और लहसुन की चोरी हुई। गौर करने वाली बात ये है कि चोरों ने अन्य सब्जियों को हाथ तक नहीं लगाया। वहीं गोरखपुर में भी बदमाशों ने 50 किलो प्याज लूट लिया।