Monday - 28 October 2024 - 9:10 PM

नए CBI चीफ ने संभाला कार्यभार, जानिए कौन हैं सुबोध जायसवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल केंद्र्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नये निदेशक होंगे। उन्होंने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल भी लिया है।

जानकारी के मुताबिक उनका यह कार्यकाल दो साल का होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच हुईं कई बैठकों के बाद सरकार ने उनके नाम पर अपनी मुहर लगायी है।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने मंगलवार को एक आदेश में बताया गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने समिति द्वारा अनुशंसित पैनल के आधार पर सुबोध कुमार जायसवाल, आईपीएस, (महाराष्ट्र 1985) की सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़े:    किसान आंदोलन : प्रदर्शनकारी किसान मना रहे हैं काला दिवस

ये भी पढ़े:    WHO ने कहा- दुनिया भर में कोरोना के नए मामलों और मौतों में कमी

ये भी पढ़े:   हाईकोर्ट पहुंचा वॉट्सऐप, कहा-नए नियमों से होगा प्राइवेसी…

सीबीआई को कार्यभार ग्रहण करने की अवधि से वह दो वर्ष की अवधि के लिए निदेशक पद पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि सीबीआई के निदेशक के तौर पर तीन नामों में जायसवाल के अलावा 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर केआर चंद्रा और 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर वीएसके कौमुदी शामिल थे।

इन तीन अफसरों की शॉर्टलिस्टिंग का मतलब था कि इनमें से किसी एक के नाम पर प्रधानमंत्री मुहर लगा सकते हैं।

सुबोध जायसवाल के बारे में

  • सुबोध जायसवाल 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि 23 साल की उम्र में ही आईपीएस अधिकारी बन गए थे, CISF के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।
  • बिहार के रहने वाले सुबोध जायसवाल  मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र डीजीपी का पद भी संभाला था।
  • हालांकि बाद में उनको सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली बुला लिया गया था।
  • 2001 में सुबोध कुमार जायसवाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया था।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com