Thursday - 7 November 2024 - 2:11 PM

कोरोना के नए मामले 30 हजार पार

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में कोरोनो के नये मामलों की संख्या में राहत नहीं दिख रही है। अब भी हर दिन कोरोना के नये मामले हजारों में आ रहे हैं।

गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक बार फिर से भारत में कोरोना के नये मामले 30 हजार पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30 हजार 570 नए मामले मिले हैं, जबकि उससे बीते दिन यह आंकड़ा 27 हजार के आसपास था।

हालांकि, कोरोना के दर्ज नए मामलों में से 17 हजार से अधिक अकेले केरल के हैं।

हालांकि, राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर साढ़े तीन लाख से नीचे आ गई है और अब यह 3 लाख 42 हजार 923 पर है। यह भारत में दर्ज किए गए कोरोना के कुल मामलों का 1.03 फीसदी है।

यह भी पढ़ें : कोरोना : देश में बीते 24 घंटे में 27 हजार से अधिक मामले, 284 मौतें

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में इस बार भी नहीं फूटेंगे पटाखे

यह भी पढ़ें : शिवसेना के मुखपत्र में जावेद अख्तर ने क्या लिखा है?

वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी 97.64 फीसदी हो गई है। बीते एक दिन में भी 38 हजार 303 मरीजों ने कोरोना को मात देकर ठीक हुए। इसके बाद अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 करोड़ 25 लाख 60 हजार 474 तक पहुंच गया है।

केरल अब भी टॉप पर

केरल में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है लेकिन प्रदेश मे अब भी सबसे अधिक मामले आ रहे हैं। बुधवार को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,681 नए मामले सामने आए तथा इससे 208 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,24,046 हो गए और मृतकों की संख्या 22,987 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : यूपी की 100 सीटों पर आप ने घोषित किये उम्मीदवार

यह भी पढ़ें : यूपी इलेक्शन वाच और एडीआर विधानसभा चुनाव की तस्वीर बदलने की तैयारी में

यह भी पढ़ें : ‘कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई तो कर लूंगा ब्रेकअप’

वहीं देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 83 दिनों से 3 फीसदी के नीचे है और दैनिक पॉजिटिविटि दर 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 76 करोड़ 57 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com