जुबिली स्पेशल डेस्क
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख चिराग पासवान इन दिनों नीतीश कुमार से खफा है। आलम तो यह है कि उनकी नाराजगी इतनी बढ़ गई थी कि बिहार में उनकी पार्टी एनडीए से अलग होकर चुनावी दंगल में ताल ठोंक रही है।
इस दौरान चिराग पासवान नीतीश पर ज्यादा हमलावर है। बिहार चुनाव के नजदीक आने के बाद से चिराग ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल डाला है। बीते दिनों भी सीएम नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कहकर और खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताकर भी खूब वाहवाही लूटी थी लेकिन अब चिराग का एक वीडियो सामने आया है जो उनके लिए परेशानी बन सकता है।
वायरल वीडियो पर गौर करे तो कहा जा रहा है कि चिराग अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने का रिहर्सल करते दिख रहे हैं। कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठन ने वीडियो शेयर करते हुए चिराग पासवान के खिलाफ जमकर निशाना साधा है और कहा है स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है। ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है. जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा।
यह भी पढ़ें : लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला कार सवार पकड़ा गया तो…
यह भी पढ़ें : ‘बिहार में मुख्यमंत्री चुना जाना है प्रधानमंत्री नहीं’
यह भी पढ़ें : क्या इशारा कर रही है बिहार मे तेजस्वी की रैलियां !
यह भी पढ़ें : मायावती को क्यों फायदा दिला रही है बीजेपी
यह भी पढ़ें : अब छोटे कारोबारी SMS के जरिए भर सकेंगे GST रिटर्न
वायरल वीडियो पर चिराग पासवान ने कहा, ”मेरी समझ में नहीं आ रहा कि वो वीडियो किस उद्देश्य से दिया गया है, क्या मुझे प्रमाण देने की जरूरत है कि मैं अपने पिताजी की मृत्यु से कितना दुखी हूं। सवाल उठाना है तो मेरी नीतियों पर सवाल उठाइए, मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाइए। उम्मीद नहीं की थी कि सीएम ऐसे निम्न स्तर की राजनीति करेंगे। वह डर गए हैं कि वह मेरी सरकार में जेल जाएंगे।
स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है ।
ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है ।
जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा । pic.twitter.com/hO53tLXCVN
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 27, 2020