Wednesday - 30 October 2024 - 11:01 PM

नेटफ्लिक्स को हटानी पड़ी नयनतारा की ‘अन्नपूर्णी’ फिल्म हिंदू धार्मिक भावनाओं को पहुंचा रही ठेस

जुबिली न्यूज डेस्क

नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ हाल ही में नेफ्टिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें दिखाई गई कहानी पर लोगों ने आपत्ति जताई। हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाने को लेकर सोशल मीडिया पर इस फिल्म के खिलाफ जमकर आवाजें उठीं और इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया। फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की बौखलाहट खुलकर सामने आई। वनवास के दौरान राम-लक्ष्मण-सीता को नॉनवेज खाते देखकर लोगों ने जबरदस्त हंगामा मचाया और नेटफ्लिक्स के बायकॉट की आंधी चलने लगी।

भारी संख्या में फिल्म के खिलाफ आवाज उठती देखकर तमाम आरोपों के बीच नेटफ्लिक्स ने आनन-फानन में नयनतारा की ‘अन्नपूर्णानी’ को अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया है। लोगों ने इस फिल्म पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया। इस फिल्म के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला भी दर्ज किया गया। बता दें कि ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 29 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हुई। ओटीटी पर रिलीज होने के एक हफ्ते बाद से ही फिल्म के खिलाफ आवाजें तेज होने लगीं।

हिंदू आईटी सेल के संस्थापक रमेश सोलंकी ने अपनी शिकायत में कहा कि फिल्म हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। इसी के साथ एक्ट्रेस नयनतारा के अलावा जय, लेखक-निर्देशक नीलेश कृष्णा, निर्माता जतिन सेठी, आर रवींद्रन और पुनित गोयनका, ज़ी स्टूडियो के चीफ बिजनेस ऑफिसर शारिक पटेल और नेटफ्लिक्स इंडिया की प्रमुख मोनिका शेरगिल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। बता दें कि रमेश सोलंकी के अलावा विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने भी नेटफ्लिक्स को फिल्म हटाने की चेतावनी दी थी।

इसी के साथ बायकॉट नेटफ्लिक्स सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुआ। एक यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- हम आपको सख्त चेतावनी दे रहे हैं नेटफ्लिक्स इंडिया, इस फिल्म को तुरंत हटा लें वर्ना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। एक अन्य ने कहा- वनवास के दौरान राम सीता नॉनवेज खाते थे, नेटफ्लिक्स का कितना घटिया दृश्य है, वे हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। लोगों ने कहा- अब नेटफ्लिक्स के बायकॉट करने का समय आ गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com