Monday - 28 October 2024 - 2:49 PM

पराक्रम दिवस पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

आज देश नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी के पराक्रम को याद कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि राष्ट्र देश की आजाद करवाने के लिए उनके त्याग को हमेशा याद रखेगा। गौरतलब है कि आज पराक्रम दिवस के मौके पर इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल के दौरे पर जाएंगे। और वहां एक समारोह में लोगों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। कृतज्ञ राष्ट्र देश की आज़ादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।’ प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह सहित रक्षा मंत्री ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती वर्ष के समारोहों के शुभारंभ के अवसर पर उनको सादर नमन। उनके अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ ​​के रूप में मना रहा है। नेताजी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया है।

उन्होंने लिखा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं। उनके बलिदान और देशभक्ति से हम लोगों को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने आजादी की भावना पर बहुत जोर दिया और उसे मजबूत बनाने के लिए हम पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं।

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस खास मौके पर ट्वीट कर नेताजी को नमन किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘सम्पूर्ण राष्ट्र नेताजी के पराक्रम और अविरल संघर्ष के लिए सदैव ऋणी रहेगा। उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें एक अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी है। समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।’

ये भी पढ़े : किसान आंदोलन : मृतक के परिवार को CM अमरिंदर देंगे राहत

ये भी पढ़े : ममता ने इसलिए वैशाली डालमिया को पार्टी से निकाल

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर हर कठिनाई का सामना करना स्वीकार किया। ऐसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर मैं नमन करता हूं। उनके साहस और पराक्रम से आने वाली पीढ़ियां भी प्रेरणा लेती रहेंगी।

बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती देशभर में भव्य रूप में मनाई जा रही है। केंद्र सरकार ने देश के प्रति नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा का सम्मान करने और उन्हें याद करने के लिए सरकार ने देश की जनता विशेषकर युवाओं को प्रेरणा देने के लिए, हर साल 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। दूसरी तरफ टीएमसी इस दिन को देशनायक दिवस के रूप में मना रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com