लखनऊ। पूर्वोेत्तर रेलवे लखनऊ की उम्दा दस टीमें आगामी 26 सितंबर से शुरू होने वाले इंटर डिपार्टमेंटल फुटसॉल टूर्नामेंट में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। पूर्वोेत्तर रेलवे लखनऊ के सीनियर डीसीएम व खेल अधिकारी अम्बर प्रताप सिंह ने बताया कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का उद्घाटन 26 सितंबर को पूर्वोेत्तर रेलवे लखनऊ (एनईआर लखनऊ) की डीआरएम डा.मोनिका अग्निहोत्री सुबह 9 बजे करेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कामर्शियल चैलेंजर्स व पर्सनल वारियर्स के मध्य खेला जाएगा। दिन का दूसरा मैच मैकेनिकल मावरिक्स व इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स के मध्य खेला जाएगा।
पूर्वोेत्तर रेलवे डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में होने वाले कि इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच होंगे औैर फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को होगा।
प्रतिभागी टीमेंः- कामर्शियल चैलेंजर्स, सिक्योरिटी हंटर्स, इंजीनयरिंग डेविल्स, मैकेनिकल मावरिक्स, पर्सनल वारियर्स, एकाउंट विजार्ड्स, सिग्नल टावर्स, आपरेटिंग एवेंजर्स, इलेक्ट्रिक थंडर बॉट्स, ट्रैक्शन टाइगर्स।