जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / वाराणसी. नेपाल के प्रधानमन्त्री शेर बहादुर देउबा बाबा काशी विश्वनाथ का अभिषेक करने के लिए वाराणसी पहुंचे. अपनी पत्नी अर्जू देउबा के साथ काशी विश्वनाथ मन्दिर के गर्भ ग्रह में उन्होंने वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजन अर्चन किया. काशी विश्वनाथ धाम में नेपाल के प्रधानमन्त्री के आगमन पर पूरा इलाका हर-हर महादेव से गूंज उठा.
वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचे पीएम देउबा का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. नेपाल के पीएम के स्वागत के लिए वाराणसी में जगह-जगह पोस्टर लगाये गए थे. बाबतपुर एयरपोर्ट से नेपाली मन्दिर तक पीएम शेर बहादुर देउबा के स्वागत में भारत और नेपाल के बच्चे अपने-अपने देश के झंडों के साथ मौजूद थे.
काशी विश्वनाथ मन्दिर में बाबा का अभिषेक करने के बाद पीएम शेर बहादुर देउबा अपनी पत्नी के साथ ललिता घाट स्थित साम्राज्येश्वर पशुपतिनाथ महादेव मन्दिर पहुंचे और परम्परागत तरीके से पूजन-अर्चन किया. इसी मन्दिर को नेपाली मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है. नेपाली मन्दिर के सदस्यों से मन्दिर के संचालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली.
लम्बे समय के बाद भारत यात्रा पर आये नेपाल के प्रधानमन्त्री शेर बहादुर देउबा काशी विश्वनाथ मन्दिर और नेपाली मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद ताज होटल चले गए. अपनी इस यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमन्त्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करेंगे. इस मुलाक़ात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर दोनों नेता चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें : नेपाल में हिंदू राष्ट्र की बहाली के लिए जरूरी हैं योगी
यह भी पढ़ें : अब भारत और नेपाल के बीच दौड़ेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें : नेपाल जा रहे हैं तो जान लें नया नियम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…