जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क नेपाल ने अपने सबसे भरोसेमंद देश चीन की कोरोना वैक्सीन पर भरोसा न करते हुए भारत से वैक्सीन खरीदने की इच्छा जताई है. नेपाल भारत से 1.2 करोड़ खुराक खरीदने की चाह रखता है. 14 जनवरी को भारत आ रहे नेपाल के विदेशमंत्री प्रदीप ग्यावली भारत सरकार से इस सम्बन्ध में विस्तृत बातचीत करेंगे.
नेपाल के विदेशमंत्री की भारतीय समकक्ष एस.जयशंकर के साथ 15 जनवरी को बैठक होगी. दिल्ली में 15 को भारत और नेपाल के संयुक्त आयोग की यह छठी बैठक है. इस बैठक में दोनों देशों के बीच कुछ विवादों का हल भी संभव है.
नेपाल को उम्मीद है कि उनके विदेशमंत्री की इस भारत यात्रा से नेपाल को 1.2 करोड़ वैक्सीन की खुराक हासिल हो जायेंगी. इससे पहले चीन की सिनोवैक वैक्सीन को नेपाल में भेजे जाने की पेशकश हुई थी लेकिन नेपाल चाहता है कि वह चीन के बजाय भारत की वैक्सीन हासिल करे. भारत में नेपाल के राजदूत नीलाम्बर आचार्य पहले ही भारत सरकार से इस सम्बन्ध में अपना अनुरोध कर चुके हैं और कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में तैनात IAS 31 जनवरी तक दें अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा, वर्ना…
यह भी पढ़ें : एक्सीडेंट में आपकी गाड़ी से हुई किसी की मौत तो चलेगा हत्या का मुकदमा
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
नेपाल के विदेशमंत्री की इस भारत यात्रा के बाद नेपाल और भारत के बीच पिछले कई महीनों से चले आ रहे तनाव के कम होने की संभावना है लेकिन यह बात तय मानी जा रही है कि भारत की तरफ से नेपाल सरकार के उस नक़्शे पर विरोध भी दर्ज कराया जाएगा जिसमें भारत के कुछ हिस्सों को नेपाल का बताया गया है.