Monday - 28 October 2024 - 4:50 PM

भारतीय सीमा पर हैलीपैड बना रहा है नेपाल, SSB एलर्ट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. भारत से रिश्तों में खटास आने के बाद से नेपाल लगातार ऐसे काम करता जा रहा है जिससे दोनों देशों के रिश्ते लगातार बिगाड़ के रास्ते पर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. नेपाल ने उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा पर अपने देश में हैलीपैड का निर्माण शुरू कर दिया है. नेपाल की इस हरकत पर ख़ुफ़िया विभाग अपनी पैनी नज़र बनाए हुए है.

भारतीय सीमा पर बनाए जा रहे हैलीपैड को लेकर नेपाल का कहना है कि वह यह हैलीपैड बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के लिए बना रहा है जबकि हकीकत यह है कि उसने जिन इलाकों को हैलीपैड के लिए चुना है उन इलाकों में बाढ़ का न कोई चिन्ह है और न ही खतरा है. भारतीय सीमा के करीब बन रहे इन हैलीपैड को चीन की साज़िश का हिस्सा मानते हुए इन इलाकों में सीमा सुरक्षा बल को एलर्ट कर दिया गया है.

बताया जाता है कि नेपाल ने भारत के नरसही गाँव, त्रिवेणी में आर्मी कैम्प के पास और तीसरा हैलीपैड नवल परासी जिले के उज्जैनी में तैयार किया है. यह हैलीपैड उत्तर प्रदेश की सीमा के पास हैं. नेपाल से जुड़े सूत्र बताते हैं कि नेपाल ने यह हैलीपैड अपनी सेना के इस्तेमाल के लिए बनाए हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर नेपाल की सेना इनका इस्तेमाल कर सके. संभव है कि नेपाल सरकार का मकसद इन हैलीपैड के ज़रिये सिर्फ भारत पर दबाव बनाने का हो.

यह भी पढ़ें : पच्चीस बार मौत उसे छूकर निकल गई मगर छब्बीसवीं बार…

यह भी पढ़ें :  सोनिया गांधी से कांग्रेस सांसद ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की शिकायत क्यों की?

यह भी पढ़ें :  बीजेपी सांसद के विवादित बोल, कहा-सत्ता में हिंदुओं का अधिकार…

यह भी पढ़ें :  डंके की चोट पर : उस टाईपराइटर ने बदल दी अमर सिंह की किस्मत

नेपाल में बन रहे हैलीपैड को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद है. भारत और नेपाल सीमा कोरोना शुरू होने के फ़ौरन बाद ही सील कर दी गई थी. भारत नेपाल की हर गतिविधि पर नज़र जमाये है और किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com