जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. वह नौजवान था, देखने में स्मार्ट था, पढ़ा लिखा था, इंजीनियर था, प्यार करने वाली हम उम्र दोस्त थी. दोनों आपसी सहमति से लिव इन में रह रहे थे. अचानक से न जाने क्या हुआ. न जाने किसकी नज़र लग गई कि नोएडा की गौर सिटी सोसायटी में अचानक से हंगामा हो गया. इस नौजवान ने अपनी दोस्त के साथ 21वीं मंजिल से छलांग लगा दी. मौके पर फ़ौरन ही पुलिस पहुँच गई लेकिन पुलिस के पास पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के सिवाय कोई काम नहीं बचा था.
नोएडा के पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को बिसरख थाने में यह सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों के घर वालों को सूचना दी. 21वीं मंजिल से कूदकर जान देने वाले सचिन कुमार और उनकी दोस्त प्राची दोनों की ही उम्र 28 साल थी. दोनों पिछले कुछ समय से लिव इन में रह रहे थे.
इस दिल दहला देने वाली खबर सो सुनकर पुलिस जैसे ही मौके पर पहुँची तो सबसे पहले उसके दिमाग में यह बात आई कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या. पुलिस फ़ौरन 21वीं मंजिल के उस फ़्लैट में गई जिसमें दोनों रहते थे लेकिन फ़्लैट अन्दर से लॉक था. पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर यह संतुष्टि भी कर ली कि अन्दर तो कोई नहीं है. पुलिस ने फ़्लैट की तलाशी भी ली लेकिन उसे कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला.
यह भी पढ़ें : बाराती दरवाज़े पर नाचते रहे लेकिन ब्यूटी पार्लर से नहीं लौटी दुल्हन
यह भी पढ़ें : इस जेल में डांसर्स के अश्लील डांस से किया गया अपराधियों का मनोरंजन
यह भी पढ़ें : आर्थिक अपराधों पर अंकुश के लिए योगी सरकार उठायेगी यह कदम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल