जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोई इंसान क्या रातों-रात करोड़पति बन सकता है. यह बात सपने में भले ही सच होती रही हो लेकिन अब हकीकत में भी ऐसा हो गया है. जर्मनी में एक करोड़पति महिला ने वसीयत में अपने पड़ोसी को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया. अब इस व्यक्ति को 55 करोड़ 35 लाख रुपये की सम्पत्ति का मालिकाना हक़ मिल जायेगा.
वसीयत करने वाली महिला रेनेट वेडेल अपने पति अल्फ्रेड के साथ रहती थीं. अल्फ्रेड स्टाक एक्सचेंज का कारोबार करते थे. इस कारोबार में वह काफी सफल व्यक्ति थे और उन्होंने खूब दौलत कमाई. उनके कोई औलाद नहीं थी इस वजह से उनकी मूल उत्तराधिकारी रेनेट की छोटी बहन थीं लेकिन इत्तफाकन उनकी बहन की मौत उनकी ज़िन्दगी में ही हो गई.
अल्फ्रेड की वर्ष 2014 में मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद रेनेट अकेली रह गईं. 2016 में वह बीमार पड़ीं. बीमारी बढ़ गई तो उन्हें एक नर्सिंग होम में दाखिल करवा दिया गया. दिसम्बर 2019 में 81 साल की उम्र में रेनेट की भी मौत हो गई.
अल्फ्रेड और रेनेट काफी धनवान थे. जिला प्रशासन ने रेनेट की मौत के बाद उनके वारिसों की तलाश की तो पता चला कि उनकी बहन उनकी इकलौती वारिस थीं लेकिन उनकी मौत बहन से पहले ही हो चुकी है. पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि मरने से पहले रेनेट वसीयत में अपने पड़ोसी को अपना उत्तराधिकारी बना गई हैं.
यह भी पढ़ें : इस नौजवान ने बर्गर खाने के लिए खर्च कर दिए दो लाख रुपये
यह भी पढ़ें : हैदराबाद में ओवैसी की धमक बरकरार, किंग मेकर की भूमिका भी मिली
यह भी पढ़ें : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव : BJP को फायदा, TRS को नुकसान, AIMIM जस की तस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
मेयर बर्नेड हेनी ने बताया कि उनका बैंक बैलेंस, शेयर्स और बेशकीमती संपत्तियां उनके पड़ोसी को मिलेंगी इसकी कीमत 55 करोड़ 35 लाख रुपये है. उनके विशाल घर की ज़िम्मेदारी नगर निगम लेगा और उस घर को कम्युनिटी भवन के रूप में विकसित करेगा. इसका नाम दम्पत्ति के नाम पर रखा जाएगा.