Monday - 28 October 2024 - 12:22 AM

नीरज चोपड़ा ने ‘एजेंडा’ चलाने वालों को दी चेतावनी, कहा-मेरे कमेंट्स को…

जुबिली न्यूज डेस्क

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए सोना जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने उन लोगों को चेतावनी दी है जो उनके नाम और उनके बयान का सहारा लेकर अपना ‘एजेंडा’  चलाने की कोशिश कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा को कई खिलाडिय़ों का समर्थन भी मिला है।

नीरज चोपड़ा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं फाइनल शुरु होने से पहले अपना जैवेलिन ढूंढ रहा था। लेकिन ये मुझे नहीं मिला। तभी मैंने देखा कि अरशद नदीम के पास मेरा जैवेलिन था। मैंने उससे कहा, भाई ये मेरा जैवेलिन है। इसलिए आपने देखा होगा कि मैंने अपना पहला थ्रो जल्दीबाजी में किया।”

चोपड़ा के इसी बयान पर विवाद खड़ा कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की बात को वाहियात ढंग से परोसा गया और यह दिखाया गया कि अरशद नदीम एक खराब शख्स हैं।

इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो इसे जबरदस्ती भारत बनाम पाकिस्तान कर दिया तो नीरज चोपड़ा को सामने आना पड़ा। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर ऐसे लोगों को सख़्त चेतावनी दी।

नीरज चोपड़ा ने कहा, ” आप सभी से मेरी विनती है कि मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाएं। स्पोर्ट्स हम सबको एकजुट होकर साथ रहना सिखाता है और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स को जानना जरूरी होता है।”

वहीं नीरज के बयान पर नदीम ने  ‘द इंडियन एक्सप्रेस’  से कहा, “नीरज भाई ने बिलकुल ठीक कहा है, हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और ऐसी चीज नहीं होनी चाहिए।”

वहीं इस बारे में बजरंग पूनिया जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कास्य पदक जीता है, ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि , “एथलीट चाहे पाकिस्तान का हो या फिर किसी अन्य देश का, वह अपने देश की नुमाइंदगी करता है, वह पहले खिलाड़ी है। क्योंकि कोई पाकिस्तान से है, इसलिए हम उसके लिए ऐसा कुछ नहीं कहेंगे। एथलीट्स का सम्मान होना चाहिए।”

पढ़ें : भारत में एक दिन में एक करोड़ कोरोना टीका लगने पर WHO ने क्या कहा?

पढ़ें : …तो कुर्सी बचाने में कामयाब हो ही गए सीएम बघेल!

पढ़ें :  कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध

साक्षी मलिक ने क्या कहा?

बजरंग पूनिया के अलावा रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने भी नीरज चोपड़ा की बात का समर्थन किया है। मलिक ने कहा कि वे भी इस बात के खिलाफ हैं कि एथलीट्स को इस तरह के विवादों में घसीटा जाए या फिर उन्हें नफरत फैलाने और राजनीतिक वजहों के लिए इस्तेमाल किया जाए।

‘द इंडियन एक्सप्रेस’  से बात करते हुए साक्षी ने कहा कि अजीब से सवाल पूछे जा रहे हैं और न्यूज चैनल्स ने पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोवर की एक सामान्य हरकत को मुद्दा बना लिया है।

पढ़ें :  सिद्धू ने अपनी पार्टी को धमकाते हुए कहा-ईंट से ईंट बजा देंगे, देखें Video

पढ़ें :   गिरफ्तारी के बाद ट्विटर इंडिया पर TOP में ट्रेंड हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

Sakshi Malik.

उन्होंने कहा कि विरोधी खिलाड़ी भी हमारे दोस्त हैं और कोई भी खिलाड़ी इस बात के साथ सहज नहीं नहीं हो सकता कि उसे दूसरे देश के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाए।

वहीं टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल ने भी इस तरह की हरकतों को परेशान करने वाला बताया है। उन्होंने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’  से बातचीत में कहा कि जब वे 2004 में इस्लामाबाद गए थे तब उनके साथ सुरक्षा के लिए पुलिस और सेना हमेशा साथ रहती थी। पांच बार के ओलंपियन कमल ने कहा कि हम सभी लोग एक जैसे हैं।

पूर्व हॉकी खिलाड़ी विरेन रासक्विन्हा ने कहा कि खेल और राजनीति का घालमेल नहीं किया जाना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com