Saturday - 28 December 2024 - 9:40 AM

नीलकांत एकादश और खैबर क्लब ने जीते मुकाबले

लखनऊ। नीलकांत एकादश और खैबर क्रिकेट क्लब ने डीडब्लूएस कॉरपोरेट लीग में खेले गए अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।

आरआर स्टेडियम पर पहले मैच में नीलकांत एकादश ने मैन ऑफ द मैच प्रवीन सिंह (76) के आतिशी अर्धशतक से इन्विंसिबल क्रिकेट क्लब को 1 रन से हराया। नीलकांत एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज प्रवीन सिंह ने 47 गेंदों पर 10 चौके व 3 छक्के से 76 रन की पारी खेली। इन्विंसिबल क्रिकेट क्लब से माइक ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में इन्विंसिबल क्रिकेट क्लब 4 विकेट पर 178 रन ही बना सका।

अभय उपाध्याय (84 रन, 54 गेंद, 11 चौके, 3 छक्के) व माइक (63 रन, 50 गेंद, 8 चौके) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके। नीलकांत एकादश से वीरेंद्र सिंह को दो विकेट मिले।

दूसरे मैच में खैबर क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच दीपक त्रिपाठी (64 रन, 45 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) की उम्दा पारी से एलिगैंट क्लब को 32 रन से शिकस्त दी।

खैबर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 192 रन बनाए। दीपक त्रिपाठी (64 रन, 45 गेंद, 9 चौके, 1 छक्के) की अगुवाई में बल्लेबाजों ने खूब हाथ दिखाए। एलिगैंट क्लब से रोहित बजाज, संदीप यादव व राजेंद्र बिष्ट को 2-2 विकेट मिले।

जवाब में एलिगैंट क्लब 19.4 ओवर में 160 रन ही बना सका। अभिषेक सैनी (49) व नीरज रावत (29) ही टिक कर खेल सके। खैबर क्लब से वाकिफ हुसैन को 2 विकेट मिले।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com